अगर धोनी भाई अगला IPL सीजन नहीं खेलेंगे तो मैं भी बाहर हूं: सुरेश रैना

यदि चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन का आईपीएल जीतने में कामयाब रही तो मैं धोनी को अगला सीजन खेलने का अनुरोध करूंगा।

Advertisement

MS Dhoni and Suresh Raina. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा सुरेश रैना का महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक बेहद खास रिश्ता देखने को मिलता है। दोनों ही खिलाड़ी लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए खेलने के साथ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी एक साथ खेले हैं। अब सुरेश रैना ने अपने एक बयान में कहा कि यदि धोनी इस आईपीएल सीजन के बाद संन्यास ले लेंगे तो वह भी अगला सीजन खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे।

Advertisement
Advertisement

एक इंटरव्यू के दौरान न्यूज 24 से बातचीत करते हुए रैना ने यह बयान दिया। उनसे पूछा गया कि वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा किसी फ्रेंचाइजी से आने वाले भविष्य में खेलते हुए दिखेंगे। इस पर रैना ने जवाब देते हुए कहा कि यदि धोनी भाई आईपीएल से संन्यास लेते हैं, तो वह भी उसी समय लीग को छोड़ देंगे।

रैना ने अपने बयान मेें कहा कि यदि हम आईपीएल 2021 का सीजन जीतने में कामयाब होते हैं तो मैं धोनी को अगला सीजन खेलने के लिए अनुरोध करूंगा क्योंकि वह सिर्फ 3 से 4 महीने बाद ही शुरू होना है। वहीं घरेलू क्रिकेट भी इस बार काफी होना है, जिसमें उत्तर प्रदेश के काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी देखने को मिलेंगे।

सुरेश रैना का धोनी के साथ है खास रिश्ता

साल 2020 में 15 अगस्त के दिन जब धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान किया था, तो उस समय सभी फैंस के लिए यह किसी सदमे से कम नहीं था। फैंस जब तक इस बात से उबर पाते सुरेश रैना ने भी थोड़ी देर बाद अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। सभी को रैना के इस फैसले पर काफी अचम्भा हुआ क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि वह आने वाले कुछ साल अभी और खेल सकते हैं।

बात की जाए आईपीएल 2021 सीजन की तो यह अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले सीजन के मुकाबले काफी शानदार रहा है। अब आईपीएल के इस सीजन के बाकी बचे मैचों का आयोजन यूएई में कराया जाएगा, जिसके बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या चेन्नई सुपर किंग्स अपनी लय को बरकरार रखने में कामयाब हो पाएगी।

Advertisement