महेंद्र सिंह धोनी को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजना चाहिए - सुरेश रैना - क्रिकट्रैकर हिंदी

महेंद्र सिंह धोनी को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजना चाहिए – सुरेश रैना

MS Dhoni
MS Dhoni of India in action. (Photo by Clive Rose/Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका के इस दौरे पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी विकेटकीपिंग के साथ गेंदबाजों को दिशा निर्देश देने का का जो काम किया है उसकी हर तरफ तारीफ़ हो रही है लेकिन धोनी इस दौरे पर बल्ले के साथ कमाल दिखाने में कामयाब नहीं रहे है और अब 36 साल के हो चुके धोनी की मैच को खत्म करने वाली काबिलियत भी कही खोती हुयीं दिख रही है.

रैना देखना चाहते है ऊपर

चेन्नई सुपर किंग्स में एक बार फिर से आईपीएल में धोनी की कप्तानी में खेलने जा रहे सुरेश रैना जिनकी भारतीय टी20 टीम में वापसी हुयीं है उन्होंने धोनी के बल्लेबाजी क्रम को लेकर बयान दिया कि वे उन्हें ऊपर खेलते हुए देखना चाहते है और यदि वे ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए आते है तो इससे काफी लाभ होगा टीम को.

टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा सकते है

सुरेश रैना ने अपने इस बयान में आगे कहा कि “मुझे ऐसा लगता है कि यदि धोनी ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं तो इससे उन्हें समय भी मिलेगा और वे बड़े शॉट आसानी से लगा सकते है क्योंकी वे एक ऐसे खिलाड़ी है जो यदि ऊपर खेलते है तो टीम को एक अच्छी स्थिति में पहुंचा सकते है.”

50 ओवर में खेलने का अनुभव अलग

टी20 सीरीज में अपनी वापसी पर रैना ने कहा कि ये टी20 सीरीज और इसके बाद बांग्लादेश में और आईपीएल सभी काफी महत्वपूर्ण रहने वाले है लेकिन 50 ओवर में खेलने का अनुभव बिल्कुल अलग होता है क्योंकी उसमे आप जब 4 या 5 नंबर पर खेलते है तो उससे काफी फर्क पड़ता है. अपनी वापसी को लेकर रैना ने कहा कि मुझे जब टीम से ड्राप किया गया था तो उस समय मैं अच्छा खेल रहा था लेकिन मैंने उम्मीद नहीं छोड़ी थी और मेहनत करता रहा क्योंकी पता था कि मैं वापसी जरुर करूँगा.

close whatsapp