क्या गुजरात टीम में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं रैना?
मेगा ऑक्शन में सुरेश रैना को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था।
अद्यतन - मार्च 4, 2022 3:42 अपराह्न

जब से मेगा ऑक्शन खत्म हुआ है उसके बाद से किसी न किसी वजह से सुरेश रैना हर दिन किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। पहले जब वो मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे तब कुछ दिनों तक वो लगातार सुर्खियों में रहे थे। वहीं उसके बाद जब गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ी जेसन रॉय ने आईपीएल से अपना नाम वापस लिया तो उसके बाद भी फैंस रैना को याद करने लगे।
दरअसल जेसन रॉय को मेगा ऑक्शन में गुजरात की फ्रेंचाइजी ने उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन आईपीएल शुरू होने से कुछ ही दिनों पहले उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया और बताया कि वो आगामी सीजन से अपना नाम वापस लेना चाहते हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं। जैसे ही उन्होंने अपना नाम वापस लिया तो फैंस उनकी जगह रैना को टीम में शामिल करने की मांग करने लगे।
इस बीच सुरेश रैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह आईपीएल से पहले कड़ी मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने जो वीडियो साझा किया है उसमें वह अपने घर पर ही तरह-तरह की कसरत करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर फैंस यही कयास लगा रहे हैं कि वो आगामी सीजन में किसी आईपीएल टीम से जुड़ सकते हैं।
यहां देखिए सुरेश रैना का वह वीडियो
सुरेश रैना ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था जिसके बाद वो सिर्फ आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं। जहां वो 2020 आईपीएल सीजन में निजी कारण से अपना नाम वापस ले लिया था वहीं 2021 सीजन में उनका फॉर्म कुछ खास नहीं रहा था, जिस वजह से उन्हें सीजन के अंत में टीम से ड्रॉप कर दिया गया था।
35 वर्षीय रैना आईपीएल में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा 2016 और 2017 में गुजरात लायंस टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। वह आईपीएल के उन छह बल्लेबाजों में से एक हैं, जिनके नाम 5000 से ज्यादा रन है। हालांकि गुजरात टाइटन्स ने अब तक रॉय के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी दूसरे खिलाड़ी के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।