सुरेश रैना ने विराट कोहली को 2019 के विश्वकप को लेकर दी ये सलाह

Advertisement

Virat Kohli (Photo by MARCO LONGARI/AFP/Getty Images)

भारतीय टीम में लम्बे समय के बाद वापसी करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना दक्षिण अफ्रीका में तीन मैच की टी20 सीरीज खेलने के लिए पहुँच चुके है और इस दौरे पर जाने से पहले रैना ने भारतीय टीम की तारीफ़ करते हुए कहा कि इस टीम ने वनडे में शानदार खेल दिखाया और मुझे उम्मीद है कि हम टी20 सीरीज में भी जीत हासिल करेंगे.

Advertisement
Advertisement

विराट की तारीफ

इस समय हर तरफ भारतीय टीम के कप्तना विराट कोहली की तारीफ हर जगह हो रही है और सुरेश रैना भी कोहली के शानदार खेल के बाद उनकी तारीफ़ की. विराट ने इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर अभी तक तीन शतक लगा चुके है, जिसमे दो शतक इस वनडे सीरीज में आ चुके है.

विश्वकप में बन सकते मैन ऑफ दी टूर्नामेंट

सुरेश रैना ने विराट की तारीफ़ करते हुए उनके इस फॉर्म पर बोलते हुए कहा कि यदि वे ऐसा ही खेलते रहे तो 2019 में होने वाले वर्ल्डकप में मैन ऑफ दी टूर्नामेंट बन सकते है. विराट इस समय अपने जीवन के सबसे अच्छे फॉर्म में चल रहे है और तीनों फोर्मेट में वे शानदार खेल रहे है. वीरता कोहली इस समय इकलौते ऐसे खिलाड़ी है जिनका तीनो प्रारूप में इस समय 50 से अधिक का औसत है और भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के फाइनल मैच में मिली हार उन्हें अभी तक दर्द देती है और मुझे इस बात विश्वास है कि इस कारण वे विश्वकप में और अच्छा खेलेंगे.

विराट विश्व में सबसे अच्छे

विराट कोहली की तारीफ में रैना ने कहा कि “विराट कोहली की आखों में रनों की भूख साफ़ तौर पर देखी जा सकती है उन का फिटनेस लेवल काफी अच्छा है और समय स्ट्राइक को रोटेट करते रहते है साथ ही जब भी उन्हें कोई भी खराब गेंद मिलती है उसे बाउंड्री के बाहर भेजने का काम भी करते है और वे विश्वकप जीतना चाहते है यदि ऐसा ही खेलते रहे तो इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप में वे सबसे अच्छे खिलाड़ी बनकर निकलेंगे.”

Advertisement