County Championship 2023: काउंटी चैंपियनशिप के डिवीजन वन में सरे ने केंट के खिलाफ रचा इतिहास, पढ़ें पूरी खबर 

सरे टीम की ओर से मैच की दूसरी पारी में तीन शतकीय पारियां देखने को मिली 

Advertisement

Surrey (Image Credit- Twitter)

काउंटी चैंपियनशिप 2023 के जारी सीजन में कल 14 जून बुधवार को खत्म हुए केंट बनाम सरे मैच में इतिहास रचा गया है। बता दें कि इस मैच में सरे टीम ने केंट के खिलाफ टूर्नामेंट के 98 साल के इतिहास का सबसे सफल रन चेज कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि यह काउंटी क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार हुआ है जब किसी टीम ने 500 से अधिक रनों के टारगेट का सफल चेज किया है। इसके अलावा यह क्रिकेट जगत के फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास का आठवां सबसे सफल रन चेज है। तो वहीं इस मैच में जीत के बाद सरे टीम को लेकर क्रिकेट जगत में काफी चर्चा हो रही है। तो आइए आपको इस मैच के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं-

केंट बनाम सरे मैच का हाल:

बता दें कि मैच में केंट के कप्तान रोरी बर्न्स ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम ने पहली पारी में 82.2 ओवर बाद 301 रनों के कुल स्कोर पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। केंट की ओर से पहली पारी में जोर्डन कोक्स ने 133 और जोई एविसन ने 58 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

इसके बाद सरे जब इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो वह पहली पारी में 43.2 ओवर में सिर्फ 145 रनों पर सिमट गई, और पहली पारी में 156 रनों से पिछड़ गई। तो वहीं इसके बाद केंट ने दूसरी पारी में 81 ओवर में 344 रन बनाए और सरे के सामने जीत के लिए 501 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।

लेकिन किसे पता था कि सरे टीम इस विशाल लक्ष्य को हासिल कर काउंटी क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज करना लेगी। बता दें कि सरे की ओर दूसरी पारी में जेमी स्मिथ ने 114 और बेन फाॅक्स ने 124 रनों की शानदार पारी खेली, तो डाॅमनिक सिब्ली 140* रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी टीम को मैच जिताकर ही लौटे।

Advertisement