दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के दौरान भारतीय खिलाड़ी को हैं IPL ऑक्शन की चिंता, सूर्यकुमार यादव ने किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के दौरान भारतीय खिलाड़ी को हैं IPL ऑक्शन की चिंता, सूर्यकुमार यादव ने किया बड़ा खुलासा

आईपीएल ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को Jeddah में आयोजित किया जाएगा।

Suryakumar Yadav (Photo Source: X)
Suryakumar Yadav (Photo Source: X)

इस समय टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 डरबन में खेल रही है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टॉस के दौरान भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस बात का खुलासा किया कि सभी खिलाड़ियों के दिमाग में आईपीएल मेगा ऑक्शन को लेकर भी काफी सवाल उठ रहे हैं।

बता दें कि, हाल ही में 31 अक्टूबर को आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट की घोषणा की। आईपीएल ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को Jeddah में आयोजित किया जाएगा। टीम इंडिया इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है जिसमें उन्हें चार टी20 मैच खेलने हैं। इन दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच शुरू हो चुका है।

टॉस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, ‘दिन के अंत में हम सब इंसान हैं, हम इसको लेकर बाकी जरूर करते हैं। हमें सीरीज खेलनी है और सभी का काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है। एक टीम के नजरिए से रन बनाना और इसकी चुनौती लेना हमेशा ही अच्छा होता है। हमारी टीम में काफी अच्छे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है। ड्रेसिंग रूम में जो भी लोग हैं वो काम को काफी आसान बना देते हैं।

जिस तरीके से उन्होंने बल्लेबाजी की है और फ्रेंचाइजी के लिए भी उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है, उस आक्रामक तरीके से मेरे लिए काम काफी आसान हो गया है। पहले मैच को हम जरूर अपने नाम करना चाहेंगे।’

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआत काफी अच्छी की है। हालांकि युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा एक बार फिर से बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और सात रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।

यही नहीं टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी 21 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। हालांकि दो विकेट गिरने के बावजूद टीम इंडिया इस समय काफी अच्छी स्थिति में है और वो मेजबान के खिलाफ बड़ा स्कोर जरूर बनना चाहेंगे।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?