वेस्टइंडीज बनाम भारत के बीच खेले जा चुके तीसरे टी-20 मुकाबले के बाद देखें नवीनतम ICC पुरुष टी-20 रैंकिंग

सूर्यकुमार यादव को तीन स्थान का इजाफा हुआ है और वो अब दूसरे पायदान पर पहुंच चुके हैं। सिर्फ 2 रेटिंग पॉइंट्स से वो, बाबर आजम से पीछे हैं।

Advertisement

Suryakumar Yadav. (Photo by LINDSEY PARNABY/AFP via Getty Images)

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तबरेज़ शम्सी की ICC पुरुष टी-20 खिलाड़ी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। सूर्यकुमार यादव जहां बल्लेबाजी में रैंकिंग में दूसरे तो वहीं तबरेज शम्सी गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। बता दें, यह इस हफ्ते की नवीनतम अपडेट रैंकिंग है।

Advertisement
Advertisement

सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा चुके तीसरे टी-20 मुकाबले में 44 गेंदों में 76 रन बनाए और टीम को पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज में 2-1 से आगे कर दिया है। उन्हें इस पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवार्ड से सम्मानित भी किया गया। उन्होंने अभी तक 3 मुकाबलों में 37 के औसत से 111 रन बनाए हैं। यादव को तीन स्थान का इजाफा हुआ है और वो अब दूसरे पायदान पर पहुंच चुके हैं। सिर्फ 2 रेटिंग पॉइंट्स से वो, बाबर आजम से पीछे हैं।

ICC पुरुष टी-20 खिलाड़ी रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंचे तबरेज़ शम्सी

वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में इंग्लैंड को तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में 2-1 से मात दी। तबरेज़ शम्सी ने तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 24 रन देकर 5 विकेट झटके। उन्होंने कुल 3 मुकाबलों में 8 विकेट्स अपने नाम किए। वो भी अब तीसरे स्थान से दूसरे स्थान पर आ चुके हैं। उनके 728 रेटिंग पॉइंट्स हैं जबकि पहले स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के 792 रेटिंग पॉइंट्स हैं।

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स जिन्होंने तीनों ही टी-20 मुकाबलों में इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था वो 15वें पायदान पर आ चुके हैं जबकि वेस्टइंडीज के घातक बल्लेबाज ब्रेंडन किंग 27वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो 31वें और दक्षिण अफ्रीका के राइली रूसो 37वें स्थान पर आ गए हैं।

गेंदबाजों की बात की जाए तो वेस्टइंडीज के अकील होसैन 6वें पायदान पर आ चुके हैं, जबकि इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन 16वें स्थान पर पहुंचे हैं। टी-20 में न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर ने भी 17वां पायदान अपने नाम किया है। न्यूजीलैंड के ही एक और शानदार स्पिनर ईश सोढ़ी ने 19वां स्थान हासिल किया।

ये रही ICC पुरुष टी-20 बल्लेबाजी और गेंदबाजी की अपडेट रैंकिंग:

बल्लेबाजी रैंकिंग:

पायदान खिलाड़ी टीम रेटिंग
1 बाबर आजम पाकिस्तान 818
2 सूर्यकुमार यादव भारत 816
3 मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान 794
4 ऐडेन मार्कराम दक्षिण अफ्रीका 788
5 डेविड मलान इंग्लैंड 731
6 एरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 716
7 डेवॉन कॉनवे न्यूजीलैंड 668
8 पाथुम निस्सांका श्रीलंका 661
9 निकोलस पूरन वेस्टइंडीज 652
10 मार्टिन गुप्टिल न्यूजीलैंड 643

गेंदबाजी रैंकिंग:

पायदान  खिलाड़ी टीम रेटिंग
1 जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया 792
2 तबरेज़ शम्सी दक्षिण अफ्रीका 728
3 राशिद खान अफगानिस्तान 709
4 आदिल रशीद इंग्लैंड 702
5 एडम जंपा ऑस्ट्रेलिया 698
6 अकील होसैन वेस्टइंडीज 680
7 वानिंदु हसरंगा श्रीलंका 668
8 भुवनेश्वर कुमार भारत 653
9 एनरिच नोर्टजे दक्षिण अफ्रीका 651
10 महीष तीक्षणा श्रीलंका 647

 

Advertisement