वनडे में मौका मिलने को मजाक समझा सूर्यकुमार यादव ने, दूसरे मैच में खाता तक नहीं खोल पाए - क्रिकट्रैकर हिंदी

वनडे में मौका मिलने को मजाक समझा सूर्यकुमार यादव ने, दूसरे मैच में खाता तक नहीं खोल पाए

इस महत्वपूर्ण मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

Suryakumar Yadav (Pic Source-Twitter)
Suryakumar Yadav (Pic Source-Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला विशाखापट्टनम में शुरू हो चुका है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दूसरे वनडे में एक बार फिर से भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पहली गेंद पर ही बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौट गए।

बता दें, मुंबई में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भी सूर्यकुमार यादव पहली गेंद पर बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। उस मैच में भी मिचेल स्टार्क ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया था और दूसरे वनडे में भी कुछ वैसा ही देखने को मिला। सूर्यकुमार यादव को भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है हालांकि लगातार दो मुकाबलों में वो पहली गेंद पर ही अपना विकेट गंवा बैठे हैं।

मुंबई में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत को मैच जीतने के लिए 189 रन की जरूरत थी। 16 रन पर दो विकेट जल्द गिरने के बाद तमाम लोगों को उम्मीद थी कि सूर्यकुमार यादव इस मैच में बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन वो पहली गेंद पर ही आउट हो गए। अब दूसरे वनडे में भी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने उन्हें अपना शिकार बनाया। तमाम लोग सूर्यकुमार यादव की इस बल्लेबाजी से काफी नाराज हैं।

दूसरे वनडे में भारतीय टीम मुश्किल स्थिति में

बता दें, दूसरे वनडे मैच में मिचेल स्टार्क ने सूर्यकुमार यादव को 144 केएमपीएच की गति से इनस्विंग गेंद फेंकी थी। इस गेंद को भारतीय बल्लेबाज बिल्कुल समझ नहीं पाए और अपना विकेट गंवा बैठे। यह गेंद बिना बल्ले से लगे भारतीय बल्लेबाज के पैड पर जा लगी। भारत की शुरुआत इस सीरीज में एक बार फिर से काफी खराब हुई है। तमाम भारतीय फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि आने वाले बल्लेबाज टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी करें।

दूसरे वनडे मुकाबले के लिए यह रही दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

ऑस्ट्रेलिया:

ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी, कैमरुन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नेथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा

भारत:

शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

सूर्यकुमार यादव की खराब बल्लेबाजी को लेकर तमाम फैंस ने ट्विटर में दी अपनी प्रतिक्रिया: