IPL 2024: सूर्यकुमार ने अपनी ही टीम को दिया धोखा, PBKS के जितेश शर्मा को MI के खिलाफ मैच से पहले दी महत्वपूर्ण सलाह

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में जितेश शर्मा का प्रदर्शन अभी तक काफी निराशाजनक रहा है।

Advertisement

Jitesh Sharma and Suryakumar Yadav (Pic Source-X)

आज यानी 18 अप्रैल को आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चंडीगढ़ में महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाना है। हालांकि, इस मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान मुंबई इंडियंस के बेहतरीन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को पंजाब किंग्स के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा को महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए देखा गया।

Advertisement
Advertisement

पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है, जिसमें देखा जा सकता है कि अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और जितेश शर्मा आपस में बातचीत कर रहे हैं। सूर्यकुमार ने पहले अर्शदीप सिंह से मुलाकात की और फिर उन्हें जितेश शर्मा के साथ बातचीत करते हुए देखा गया।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सूर्यकुमार यादव, जितेश शर्मा को बता रहे हैं कि, ‘भाई बोला है आपको कितनी बार जज्बाती नहीं, जज्बाती नहीं। बल्ला लेते हो तो तुम 12 रन मारने जाते हो।’

यह रही वीडियो:

आईपीएल 2024 में जितेश शर्मा का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है

बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में जितेश शर्मा का प्रदर्शन अभी तक काफी निराशाजनक रहा है। पंजाब किंग्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 6 मैच में 18 के नीचे की औसत से 106 रन बनाए हैं। अभी तक यह खिलाड़ी अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में विफल रहे हैं। हालांकि, मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में जितेश शर्मा अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

आईपीएल 2024 के खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज और USA में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 भी खेला जाना है और जितेश शर्मा यही चाहेंगे कि टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबलों में वो अच्छा प्रदर्शन करें और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाए। फिलहाल दोनों टीमों के खिलाड़ी आगामी मैच पर फोकस रखना चाहेंगे। दोनों टीमों ने अभी तक आईपीएल 2024 में 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने चार मैच में हार मिली है, जबकि सिर्फ दो में उन्होंने जीत दर्ज की है।

Advertisement