बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं सूर्यकुमार यादव - क्रिकट्रैकर हिंदी

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं सूर्यकुमार यादव

पिछले कुछ समय से से टी-20 क्रिकेट में शानदार लय में सूर्यकुमार यादव।

Suryakumar Yadav (Image Source: Getty Images)
Suryakumar Yadav (Image Source: Getty Images)

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि इन फाॅर्म सूर्यकुमार यादव को बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। वह भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा को रिप्लेस कर सकते हैं जो इस समय अपनी घुटने की चोट से उबर रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों के अनुसार, सूर्यकुमार यादव को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम  मैनेजमेंट द्वारा पिछले कुछ वर्षों में टी-20 प्रारूप में उनके लगातार शानदार प्रदर्शन के कारण प्राथमिकता दी जा सकती है।

टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं सूर्या

बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम के विश्व कप विजेता खिलाड़ी और हेड कोच रवि शास्त्री सूर्यकुमार यादव को तीनों फाॅर्मेट का खिलाड़ी बता चुके हैं। शास्त्री को लगता है कि यादव रेड बाॅल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में सूर्यकुमार यादव के लिए कहा था कि मुझे लगता है कि वह तीनों प्रारूप का खिलाड़ी है। मैं जानता हूं कि वे टेस्ट क्रिकेट के लिए उसके बारे में बात नहीं करते। मैं आपको बता दूँ, यह आदमी टेस्ट क्रिकेट खेल सकता है और कुछ लोगों को चौंका सकता है। उसे वहां नंबर 5 पर भेज दें और फिर देखें।

वहीं दूसरी तरफ टाइम्स नाउ के एक कोट के अनुसार बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि जडेजा कई मौकों पर अपने चेक-अप और रिहैब के लिए एनसीए गए हैं। हालांकि अभी तक, यह संभावना नहीं है कि वह बांग्लादेश सीरीज के लिए फिट होंगे। लेकिन चेतन शर्मा की अगुआई वाली पूर्व चयन समिति ने उन्हें फिटनेस के आधार पर टीम में रखा था।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय टीम इंडिया में न्यूजीलैंड दौरे पर है और इसके ठीक बाद टीम इंडिया 2 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए बांग्लादेश दौर पर जाएगी। पहला टेस्ट 14 से 18 दिसंबर चिटगांव में तो दूसरा टेस्ट 22 से 26 दिसंबर मीरपुर में खेला जाएगा।

close whatsapp