सूर्यकुमार यादव में दिखती है एबी डी विलियर्स की झलक भारतीय टीम को उन्हें नंबर-4 पर खिलाना चाहिए - रिकी पोंटिंग - क्रिकट्रैकर हिंदी

सूर्यकुमार यादव में दिखती है एबी डी विलियर्स की झलक भारतीय टीम को उन्हें नंबर-4 पर खिलाना चाहिए – रिकी पोंटिंग

इस समय ICC टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर काबिज हैं।

Suryakumar Yadav. (Photo by LINDSEY PARNABY/AFP via Getty Images)
Suryakumar Yadav. (Photo by LINDSEY PARNABY/AFP via Getty Images)

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान और शानदार बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने मौजूदा भारतीय टीम के सदस्य बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए उन्हें पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान और मिस्टर 360 डिग्री के नाम से पहचाने जाने वाले एबी डी विलियर्स की तरह बताया है। इस समय लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव का लगातार शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। जिसमें मौजूदा ICC टी-20 बल्लेबाज रैंकिंग में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के बाद सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर काबिज हैं।

साल 2022 में टी-20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 12 मैचों में अब तक 38.90 के औसत से 428 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 189.38 का देखने को मिला है। सूर्यकुमार यादव के बल्ले से इस साल 2 अर्धशतकीय पारी और 1 शतकीय पारी भी देखने को मिली है।

वहीं मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर शामिल होने वाले सूर्यकुमार यादव को इस साल कई अलग-अलग नंबरों पर भी बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है। जिसमें उन्होंने नंबर-4 के अलावा नंबर-3 और ओपनर के तौर पर भी खेला। इन सभी जिम्मेदारियों में सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से फिट दिखाई दिए जो भारतीय टीम के लिए भी एक सकारात्म बात है।

स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों को काफी शानदार तरीक से खेलते हैं, सूर्यकुमार यादव – रिकी पोंटिंग

टाइम्स ऑफ इंडिया में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के छपे बयान में उन्होंने सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा कि, सूर्या मैदान में 360 डिग्री के अनुसार कहीं भी रन बनाते हुए दिखते हैं, ऐसा सिर्फ इससे पहले एबी डी विलियर्स करते हुए नजर आते थे। फिर चाहे लैप शॉट की बात हो या फिर लेट कट आप जानते हैं दोनों को ही खेलना आसान काम नहीं है। उसके पास ऐसे शॉट्स की बिल्कुल भी कमी नहीं है जो ग्राउंड के किसी भी छोर में गेंद को पहुंचा सकती है।

पोंटिंग ने आगे कहा कि, सूर्या स्पिन के साथ तेज गेंदबाजी को भी काफी शानदार तरीके से खेलता है। मेरे अनुसार उसे प्लेइंग इलेवन में एक, दो या फिर चार नंबर पर खिलाना चाहिए। साथ ही मेरे अनुसार वह ओपनर के तौर पर भी खेल सकता है। यदि आप उन्हें नई गेंद का सामना करने से बचाना चाहते हैं, तो उनका मध्यक्रम में पूरा उपयोग होना चाहिए। क्योंकि यदि वह आखिर तक बल्लेबाजी करते हैं तो आपके लिए एक मैच विनर खिलाड़ी बनेंगे।

close whatsapp