सूर्यकुमार यादव को आखिर ‘सनकी क्रिकेटर’ क्यों कह रहे हैं नासिर हुसैन?

सूर्यकुमार यादव इस समय टखने की चोट से जूझ रहे हैं।

Advertisement

Nasser Hussain and Suryakumar Yadav. (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी-20 क्रिकेट का बेस्ट बल्लेबाज बताया है।

Advertisement
Advertisement

नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के अद्भुत बल्लेबाजी कौशल की जमकर तारीफ की। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने सूर्या को मैदान पर हर जगह रन बनाने की कला के लिए एक सनकी क्रिकेटर भी कहा है।

Suryakumar Yadav पर पूरी दुनिया की नजर रहेगी: Nasser Hussain

हुसैन ने यह भी कहा कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को वनडे क्रिकेट में कठिनाई हो सकती है, लेकिन उन्हें इस बात की पूरी समझ है कि टी-20 क्रिकेट में क्या करना है, जिससे फैंस का मनोरंजक हो सके।

यहां पढ़िए: साउथ अफ्रीका पहुंचे चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर रोहित और विराट से करेंगे T20 World Cup को लेकर बात

आपको बता दें, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) वनडे क्रिकेट में अभी तक अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं, लेकिन टी-20 फॉर्मेट पर उनकी पकड़ मजबूत है, और नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने कहा कि उन्हें इस फॉर्मेट में खेलते देखना बेहद आनंददायक होता है।

सूर्यकुमार यादव थोड़ा सनकी तो है: नासिर हुसैन

नासिर हुसैन ने आईसीसी के हवाले से कहा, “इस समय टी-20 क्रिकेट में जिस व्यक्ति पर पूरी दुनिया की नजर रहेगी, वह सूर्यकुमार यादव हैं। मेरा मतलब है कि वह एक सनकी आदमी है। मिस्टर 360 एक घिसी-पिटी बात है, लेकिन उनके द्वारा खेले जाने वाले कुछ शॉट बेहद लाजवाब होते हैं। वह थोड़ा सनकी तो है, क्योंकि वनडे क्रिकेट में उसे पता ही नहीं होता कि उसे कब हिट करना है, कब नहीं करना है और क्या करना है। लेकिन टी-20 क्रिकेट में, SKY पूरी तरह से जानता है कि लगभग हर समय क्या और कैसे करना है, और यह एक मजेदार खेल है। टी-20 क्रिकेट और स्काई का कॉम्बिनेशन देखना बहुत मजेदार होता है।”

आपको बता दें, सूर्यकुमार यादव इस समय टखने की चोट से जूझ रहे हैं और वह घरेलू सरजमीं पर अफगानिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज से चूक सकते हैं।

Advertisement