‘वह टी-20 में टॉप पर है लेकिन वनडे में…’- सबा करीम ने की सूर्यकुमार यादव को ड्रॉप करने की मांग

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।

Advertisement

Suryakumar Yadav Saba Karim (Photo Source: Twitter)

भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप होते हुए नजर आ रहे हैं। सीरीज के पहले दो मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव गोल्डन डक पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के हाथों आउट हुए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सूर्यकुमार यादव को मैनेजमेंट तीसरे वनडे में प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर सकती है। इसी बीच कुछ पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग 11 से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व भारतीय चयनकर्ता सबा करीम सूर्यकुमार यादव के जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं।

रोहित सूर्या को मौके दे रहे हैं- सबा करीम

भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव वनडे में टी-20 का शानदार फॉर्म बरकरार नहीं रख पा रहे हैं। पूर्व भारतीय चयनकर्ता सबा करीम ने सूर्यकुमार के प्रदर्शन पर इंडिया न्यूज स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, ‘टीम मैनेजमेंट ने सूर्यकुमार यादव को श्रेयस अय्यर की जगह दी है। मुझे लगता है कि अय्यर जब वापस आएंगे तो वह वर्ल्ड कप में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।’

सबा करीम ने आगे कहा, ‘श्रेयस अय्यर ने नंबर-4  पोजिशिन पर अच्छा खेल दिखाया है। सूर्यकुमार यादव टी-20 में टॉप पर है लेकिन समझ नहीं आ रहा वह वनडे में क्यों रन नहीं बना पा रहे हैं। इसलिए रोहित शर्मा उन्हें और मौके देना चाहते हैं।’

संजू सैमसन को विकल्प के रूप में रखना चाहिए- सबा करीम

भारतीय टीम में संजू सैमसन की गैरमौजूदगी हमेशा चर्चा का विषय रहती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है। सबा करीम का कहना है कि, सूर्यकुमार यादव की जगह मैनेजमेंट संजू सैमसन को नंबर-4 क्रम के बल्लेबाज के रूप में चुन सकती है।

सबा करीम ने आगे कहा, ‘हमारे पास और कोई विकल्प नहीं है? सरफराज अहमद और रजत पाटिदार दोनों ही इस वक्त चोटिल है। जिसके चलते हम संजू सैमसन पर विचार कर सकते हैं। यह जरूरी है कि आप अपने पास एक-दो विकल्प तैयार करके रखें। लेकिन हमें नहीं पता वह फिट है या नहीं।’

Advertisement