सूर्यकुमार यादव का बड़ा खुलासा, खुद बताई अपने करियर की बेस्ट पारी 

सूर्यकुमार यादव 42 टी-20 मैचों में 1408 रन साल 2022 में बना चुके हैं।

Advertisement

Suryakumar Yadav (Image Source: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और विश्व क्रिकेट में नए मिस्टर 360 के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ा खुलासा करते हुए अपने करियर की फेवरेट पारी के बारे में जानकारी साझा की है।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि साल 2021 में डेब्यू के बाद से ही सूर्यकुमार यादव कमाल की फॉर्म में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ समय पहले खत्म हुए आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में 6 पारियों में यादव ने 239 रन बनाए थे। वह टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे और यादव के दम पर ही टीम इंडिया ने टी-20 विश्व कप में सेमीफाइनल तक का रास्ता तय किया था।

तो वहीं अब सूर्यकुमार यादव ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में अपने करियर की फेवरेट पारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि यादव ने टी-20 विश्व कप 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई अपनी अर्धशतकीय पारी को, अपने करियर की बेस्ट पारी मानते हैं। यादव ने साथ में यह भी कहा कि पर्थ की उस पिच पर बल्लेबाजी करना बहुत कठिन था।

सूर्यकुमार का बड़ा खुलासा

इंडियन एक्सप्रेस के साथ इंटरव्यू में सूर्यकुमार यादव ने कहा, मुझे लगता है कि पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतकीय पारी मेरे लिए खास थी। वह मेरे लिए अब तक जिस विकेट का मैंने सामना किया, उसमें वो सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण था।

सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा, मैं मैच शुरू होने से पहले कुछ समय पहले करीब 15 मिनट के लिए नेट्स में बल्लेबाजी करने गया और मुझे वहीं पर्थ की पिच का एहसास हो गया। प्रैक्टिस पिच काफी तेज थी, मैंने सिर्फ 15 गेंदे खेली और बल्लेबाजी कोच विक्की पाजी (विक्रम राठौर) से कहा मेरी आज की प्रैक्टिस हो गई और जो भी बल्लेबाजी करनी है वो अब मैच में की जाएगी।

Advertisement