अपने ही खिलाड़ियों को दिए Suryakumar Yadav ने अतरंगी नाम, कप्तान को मिला है शायद नया काम
टीम इंडिया के नेट सेशन से Suryakumar Yadav का गजब का वीडियो आया सामने।
अद्यतन - Oct 6, 2024 1:40 pm

एक बार फिर से Suryakumar Yadav टीम इंडिया की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं, इस खिलाड़ी ने आखिरी इंटरनेशनल सीरीज जुलाई महीने में श्रीलंका के खिलाफ खेली थी और उस सीरीज को भारतीय टीम ने अपने नाम किया था। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टी20 मैच से पहले SKY अपने खिलाड़ियों में जोश भरने काम काम कर रहे हैं और इसका नजारा एक वीडियो दिखा है।
किस-किस का हो सकता है टीम इंडिया से डेब्यू?
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में टीम इंडिया से कुछ खिलाड़ियों का डेब्यू हो सकता है, जहां इस लिस्ट में सभी युवा खिलाड़ी शामिल है और सभी का प्रदर्शन IPL में दमदार रहा था। जहां इस लिस्ट में नितीश रेड्डी के अलावा हर्षित राणा और मयंक यादव का नाम शामिल है, जो Suryakumar Yadav की कप्तानी में अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं।
Suryakumar Yadav तो अपने ही बल्लेबाजों के फैन हो गए
*टीम इंडिया के नेट सेशन से Suryakumar Yadav का गजब का वीडियो आया सामने।
*वीडियो में SKY अपने खिलाड़ियों की बल्लेबाजी देख रहे थे और जमकर तारीफ कर रहे थे।
*इस दौरान उन्होंने सुंदर और रिंकू के शॉट्स की तारीफ की और वो नजारा देखने लायक था।
*साथ ही ये सभी खिलाड़ी नेट्स में काफी कड़क अभ्यास करते हुए लंबे शॉट्स लगा रहे थे।
आपको काफी पसंद आएगा Suryakumar Yadav का ये वीडियो
आज है टीम के कोच साहब का जन्मदिन
कौन करेगा टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी में ओपनिंग?
बांंग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टी20 मैच में कई युवा चेहरे टीम इंडिया में नजर आएंगे, साथ ही एक नई जोड़ी इस टी20 मैच में भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी में ओपन करेगी। जहां अनुभवी संजू सैमसन के साथ युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस टी20 मैच में ओपन करते हुए नजर आएंगे बल्लेबाजी में, ऐसे में देखना होगा की दोनों का प्रदर्शन टीम के लिए कैसा रहता है। वैसे इस सीरीज से पंत को भी आराम दिया गया है और उनकी जगह विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन के अलावा जितेश शर्मा टीम का हिस्सा है।