'भईया चाय समोसा कुछ दूं, ओवर हो गया उठ जाओ'- कुछ इस तरह से पंत लेते हैं सूर्या के मजे - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘भईया चाय समोसा कुछ दूं, ओवर हो गया उठ जाओ’- कुछ इस तरह से पंत लेते हैं सूर्या के मजे

सूर्यकुमार यादव इस वक्त आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं।

SuryaKumar Yadav and Rishabh Pant. (Photo Source: Instagram and Twitter)
SuryaKumar Yadav and Rishabh Pant. (Photo Source: Instagram and Twitter)

मुंबई इंडियंस और भारत के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पिछले काफी समय से भारतीय टीम का नियमित हिस्सा रहे हैं और उन्होंने टीम के खिलाड़ियों के साथ अच्छा समय बिताया है। ऐसे ही एक खिलाड़ी, जिसके वो बेहद करीब हैं, वो हैं भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत। स्टंप्स के पीछे से ऋषभ पंत जिस तरह से सभी को एंटरटेन करते हैं, वो हर क्रिकेट फैन की तरह, सूर्या को भी काफी पसंद आता है।

विकेटकीपिंग के दौरान अक्सर ऋषभ पंत या तो कुछ मजेदार कमेंट करते हैं या कोई गाना गाकर या डायलॉग बोलकर अपना मनोरंजन करता है। जब ऋषभ विकेटकीपिंग कर रहे होते हैं तो ऑन-फील्ड बल्लेबाज को बहुत कुछ सहना पड़ता है। और सूर्यकुमार ने भी उसी को लेकर बड़ा खुलासा किया है, और बताया है कि पंत कैसे टेंशन वाले हालात में भी मौज-मस्ती करते हैं।

ऋषभ पंत को लेकर सूर्यकुमार यादव ने सुनाए कुछ मजेदार किस्से

गौरव कपूर के शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में पंत को लेकर किस्सा शेयर करते हुए कहा सूर्यकुमार यादव ने बताया कि, “एक बार मैं इंग्लैंड में एक टेस्ट में पूजी (पुजारा) भाई की जगह सिली पॉइंट पर फील्डिंग कर रहा था। मैच की स्थिति काफी टेंशन वाली थी और तभी पंत कहता है, ‘भैया चाय समोसा, कुछ दूं? ओवर हो गया, उठ जाओ!”

सूर्यकुमार यादव ने मैदान पर ऋषभ पंत की रणनीति के बारे में भी बात की, और बताया कि कैसे 24 वर्षीय खिलाड़ी हाथ के इशारों का उपयोग करके फिल्ड सेटिंग बदलते रहते हैं। उन्होंने खुलासा किया कि कैसे बाएं हाथ का यह खिलाड़ी बोर होने पर एक फील्डर को फील्डिंग के दौरान उसे एक जगह से दूसरे जगह पर भेजने के लिए अपने हाथ से इशारा करता है।

सूर्या ने आगे कहा कि, “ऋषभ जब कीपिंग कर रहा होता है तो वो बहुत अच्छा होता है। वो मुझे सिर्फ 20 सेमी इधर-उधर करता है। कभी-कभी वो हाथ के इशारे करता रहता है, ये मुझे भ्रमित करता है कि कहां जाना है। फिर जब उससे पूछो कि कहां जाना है तो वो कहता है ‘कुछ नहीं भैया, बस बोर हो रहा था। प्लीज आप जहां भी हों, खड़े रहो।”

close whatsapp