माइकल बेवन से तुलना करने पर हंसते हुए बोले SKY, कहा- 'मुझे सूर्यकुमार यादव रहने दीजिए' - क्रिकट्रैकर हिंदी

माइकल बेवन से तुलना करने पर हंसते हुए बोले SKY, कहा- ‘मुझे सूर्यकुमार यादव रहने दीजिए’

अगर मैं पहले बल्लेबाजी करता हूं, तो भी मैं वही काम करूंगा, मैं हमेशा की तरह निडर होकर खेलूंगा- सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav. (Photo Source: Twitter)
Suryakumar Yadav. (Photo Source: Twitter)

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में भारत ने मात्र 28 ओवर में 176 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया और आसानी से मैच को अपने नाम कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने दूसरे वनडे मैच से ठीक एक दिन पहले संकेत दिया कि वो सीरीज में आगे भी आक्रामक इरादे दिखाना जारी रखेंगे। मध्यक्रम के इस धाकड़ बल्लेबाज को भी लगता है कि पहले बल्लेबाजी करना वास्तव में टीम के लिए बड़ी चुनौती नहीं है।

सूर्यकुमार यादव ने अभी टीम इंडिया के लिए कुछ ही मैच खेले हैं और इतने कम समय में ही उनकी तुलना महान फिनिशर माने जाने वाले माइकल बेवन से होने लगी है। बता दें कि माइकल बेवन ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि दुनिया के महानतम मिडिल ऑर्डर वनडे बल्लेबाजों में से एक थे। दूसरे वनडे मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी एक पत्रकार ने उनसे माइकल बेवन की तुलना किए जाने पर सवाल पूछा।

 जिसपर उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें तुलना कतई पसंद नहीं है। वो सूर्यकुमार यादव हैं और वही रहना चाहते हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि, “मुझे सूर्यकुमार यादव ही रहने दीजिए। बड़ी मुश्किल से मैंने भारत के लिए पांच-सात मैच खेले हैं लेकिन हां मैं प्रयास कर रहा हूं, जिस भी क्रम पर मुझे बल्लेबाजी का मौका मिलता है, मेरा लक्ष्य किसी भी स्थिति में टीम को जीत दिलाना होगा।”

अपने 360 डीग्री शॉट्स को लेकर भी सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान

टी-20 और वनडे फॉर्मेट में सूर्यकुमार ने तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर बल्लेबाजी की है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में वह पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। किसी भी बल्लेबाजी की स्थिति के अनुकूल होने के उनके लचीलेपन ने भारत के मध्यक्रम को मजबूत करने में मदद की है और वह पिछले साल से भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ खोजों में से एक रहे हैं।

बता दें सूर्यकुमार कई तरह के अजब-गजब शॉट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं। कई तरह के शॉट खेलने की अपनी क्षमता पर सूर्यकुमार ने कहा, “यह सब अभ्यास से आता है, मेरे कहने का मतलब है कि यह इतना मुश्किल नहीं है, मुझे पता है कि मुझे कुछ शॉट पर काम करना होगा, जिससे कि मैं रन बना सकूं। इसलिए मैं इस पर ध्यान लगा रहा हूं और धीरे-धीरे नेट्स में इस पर काम कर रहा हूं।”

close whatsapp