भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की हार के लिए टिम साउदी ने सूर्यकुमार यादव को ठहराया जिम्मेदार

सूर्यकुमार यादव के लिए पिछले 12-18 महीने बेहद शानदार रहे हैं।

Advertisement

Tim Southee and Suryakumar Yadav (Image Source: Twitter)

न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 20 नवंबर को बे ओवल में खेले गए दूसरे T20I मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ मेजबान टीम की 65 रनों की हार के लिए सूर्यकुमार यादव को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आगे कहा इस मैच में दोनों टीमों के बीच सबसे बड़ा अंतर सूर्यकुमार थे, जिन्होंने नाबाद 111 रनों की अद्भुत पारी के साथ टीम इंडिया को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की उम्मीद से ज्यादा टोटल (191) पोस्ट करने में मदद थी।

Advertisement
Advertisement

हालांकि, टिम साउदी ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा उनकी यह पारी सबसे बेहतरीन थी और इस समय भारतीय बल्लेबाज को रोकना आसान नहीं है, लेकिन मेजबान टीम नेपियर में 22 नवंबर को खेले जाने वाले तीसरे और अंतिम T20I मैच के लिए स्टार बल्लेबाज के खिलाफ ठोस योजनाओं के साथ आएंगे।

सूर्यकुमार यादव के तूफान को रोकने की तैयारी में जुट गई है कीवी टीम

न्यूजीलैंड बनाम भारत सीरीज के ब्रॉडकास्टर प्राइम वीडियो के अनुसार, टिम साउदी ने पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा: “जब भी कोई खिलाड़ी किसी T20 मैच में शतक बनाता है, तो अक्सर यह दोनों टीमों के बीच का अंतर होता है। यह मैच के परिणाम में बड़ी भूमिका निभाता है। आप बाकी टीम को देख लीजिए और जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, सूर्यकुमार यादव की पारी बेहद शानदार थी, और अन्य किसी भी पारी से मीलों आगे थी।

सूर्यकुमार की पारी ने टीम इंडिया को एक ऐसे स्कोर तक पहुंचाया, जो शायद हम जो उम्मीद कर रहे थे उससे थोड़ा अधिक था। यह असाधारण पारी थी और भारत को 175-180 पर रोकने और फिर 190 से ऊपर पहुंचने के बीच का बड़ा अंतर थी। वह एक ऐसा खिलाड़ी है, जो आपको कई क्षेत्रों में हिट और चोटिल कर सकता है।

मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव के लिए पिछले 12-18 महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल दोनों में बेहद शानदार रहे हैं। उन्होंने आज (20 नवंबर) एक बहुत प्रभावशाली पारी खेली। हमारे खिलाड़ी नेपियर ने होने वाले तीसरे T20I मैच के लिए उनके खिलाफ कुछ ठोस योजनाएं लेकर आएंगे।”

Advertisement