ससेक्स काउंटी टीम के लिए खेलेंगे इशांत शर्मा इस सीजन

Advertisement

Ishant Sharma of India celebrates a wicket. (Photo Source: Getty Images)

भारतीय टीम के लिए 81 टेस्ट मैच खेलने के बाद भी भारतीय टेस्ट टीम के अंतिम 11 में इशांत शर्मा की जगह पक्की नहीं रही है क्योंकी टीम के पास उनसे भी बेहतर विकल्प उस समय मौजूद रहते है फिर 29 साल के इस गेंदबाज को दक्षिण अफ्रीका में 2 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिल गया था और अब ये तेज गेंदबाज इंग्लैंड में काउंटी खेलने की तैयारीं कर रहा है जो भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा साबित ही सकता है क्योंकी टीम को इस साल जुलाई अगस्त के महीने में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है और पिछले दौरे पर इशांत ने ही टीम को लॉर्ड्स पर 7 विकेट एक पारी में लेकर जीत दिलाई थी.

Advertisement
Advertisement

आईपीएल में नहीं लिया किसी ने

इशांत शर्मा को इस साल आईपीएल नीलामी के दौरान किसी भी टीम ने नहीं खरीदा जिसके बाद अब वे काउंटी में ससेक्स के लिए खेलने जा रहे है जिसमे वे 4 अप्रैल से 4 जून तक इस टीम के लिए खेलेंगे. इशांत ससेक्स के लिए पहले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे और इसके बाद पूरे 8 मैच के लिए रॉयल लंदन वनडे कप के ग्रुप मैच के लिए. इशांत आईपीएल के पिछले सीजन में भी नही बीके थे जिसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने उन्हें चोटिल मुरली विजय की जगह पर टीम में शामिल किया था.

मेरे लिए गर्व की बात

ससेक्स से खेलने के बारे में इशांत शर्मा ने ससेक्सक्रिकेट.को.यूके से कहा कि “मुझे ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब से जुड़ने पर बेहद गर्व हो रहा है ये काफी पुरानी काउंटी क्लब रहा है और मै काफी उत्साहित हूँ इस क्लब से पहली बार खेलने के लिए और मैं ससेक्स का धन्यवाद देना चाहूँगा जिन्होंने मुझे ये मौका दिया और मैं अपनी तरफ से अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करूँगा.”

इशांत से नुकसान की भरपाई

ससेक्स क्रिकेट क्लब के महत्वपूर्ण तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और क्रिस जॉर्डन आईपीएल में खेलेंगे जिस कारण वे ससेक्स के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और इसी वजह से उन्होंने इस नुकसान की भरपाई करने के लिए इशांत को अपनी टीम से जोड़ा है.

Advertisement