मुंबई के सुवेद पारकर ने रणजी ट्रॉफी डेब्यू में दोहरा शतक लगाकर रचा इतिहास - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुंबई के सुवेद पारकर ने रणजी ट्रॉफी डेब्यू में दोहरा शतक लगाकर रचा इतिहास

सुवेद पारकर ने उत्तराखंड के खिलाफ दूसरे क्वार्टर फाइनल में सरफराज खान के साथ 267 रनों की साझेदारी की।

Suved Parkar (Photo Source: Twitter)
Suved Parkar (Photo Source: Twitter)

मुंबई के बल्लेबाज सुवेद पारकर ने 7 जून को उत्तराखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2022 के दूसरे क्वार्टर फाइनल में दोहरा शतक लगाकर प्रथम-श्रेणी क्रिकेट में यादगार डेब्यू किया। सुवेद पारकर को चोटिल अजिंक्य रहाणे के प्रतिस्थापन के रूप में पहली बार रणजी ट्रॉफी 2022 नॉकआउट के लिए मुंबई टीम में शामिल किया गया था।

21 वर्षीय-बल्लेबाज ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और मुंबई के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ा। अलूर क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2022 के दूसरे क्वार्टर फाइनल में शतक लगाकर सुवेद पारकर प्रथम-श्रेणी क्रिकेट में अपने डेब्यू मैच में दोहरा शतक लगाने वाले 12वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

सुवेद पारकर ने रणजी ट्रॉफी डेब्यू मैच में अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं

इसके अलावा, पारकर मुंबई टीम के वर्तमान मुख्य कोच अमोल मजूमदार के बाद रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट मैच में डेब्यू पर दोहरा शतक लगाने वाले मुंबई के दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं। मुंबई के बल्लेबाज ने मैच के दूसरे दिन दूसरे सत्र में 375वीं गेंद पर बाएं-हाथ के स्पिनर स्वप्निल सिंह के खिलाफ एक रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ 21 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 252 रन बनाए।

सुवेद पारकर के अलावा, सरफराज खान का रणजी ट्रॉफी 2022 में शानदार फॉर्म जारी हैं, उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ दूसरे क्वार्टर फाइनल में 205 गेंदों में 153 रन बनाए और साथ ही दोहरे शतक लगाने वाले डेब्यूटेंट के साथ 267 रनों की साझेदारी भी की, और मुंबई को 647/8 पर अपनी पारी घोषित करने में मदद की।

आपको बता दें, मुंबई के दिग्गज अमोल मजूमदार ने 1993-94 सीजन में हरियाणा के खिलाफ नाबाद 260 रन बनाए थे, जिस रिकॉर्ड को पार्कर तोड़ सकते थे, लेकिन दुर्भाग्य से वह 252 रन पर रन आउट हो गए। बिहार के साकिबुल गनी ने इस साल की शुरुआत में मिजोरम के खिलाफ 341 रन बनाकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। यह रिकॉर्ड अभी भी उनके नाम पर कायम है।

close whatsapp