वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 के साथ करेंगे मैदान में वापसी

विजय शंकर अभी तक कंधे की सर्जरी से उबर नहीं पाए हैं।

Advertisement

Washington Sundar and T Natarajan (Image Source: Instagram)

भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और तेज गेंदबाज टी नटराजन एक्शन में लौटने के लिए तैयार हैं, क्योंकि उन्हें आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 के लिए तमिलनाडु के स्क्वॉड में शामिल किया गया है। आपको बता दें, भारत की घरेलू टी-20 प्रतियोगिता का आगाज 11 अक्टूबर को होने जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 के लिए 16-सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जहां वाशिंगटन सुंदर को उप-कप्तान की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है, जबकि बाबा अपराजित चोटिल विजय शंकर की जगह तमिलनाडु की कप्तानी करेंगे, क्योंकि वह अभी तक कंधे की सर्जरी से उबर नहीं पाए हैं।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में बाबा अपराजित करेंगे तमिलनाडु की कप्तानी

आपको बता दें, तमिलनाडु को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 के लिए एलीट ग्रुप ‘ई’ में रखा गया है, जिसके मैच लखनऊ में खेले जाएंगे। तमिलनाडु का आगामी प्रतियोगिता में पहला मैच 11 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के खिलाफ है, जिसके बाद वे ओडिशा, सिक्किम, बंगाल, झारखंड और चंडीगढ़ से भिड़ेंगे।

इस बीच, वाशिंगटन सुंदर को हाल के दिनों में चोटों से काफी ज्यादा जूझना पड़ा है, और यहां तक कि उन्हें कंधे की चोट के कारण लंकाशायर का साथ बीच में छोड़कर भारत लौटना पड़ा था। इससे पहले युवा ऑलराउंडर को चोट के चलते जिम्बाब्वे दौरे से भी चुकाना पड़ा था, और साथ ही वह पूरे आईपीएल 2022 में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे।

हालांकि, लंबे रिहैब के बाद वाशिंगटन सुंदर मैदान में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं दूसरी ओर, साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के अपने यादगार दौरे के बाद से घुटने की चोट से जूझ रहे टी नटराजन भी इस समस्या से उबर गए हैं, और अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 के साथ शानदार वापसी के लिए बेताब है।

यहां देखिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 के लिए तमिलनाडु का स्क्वॉड-

बाबा अपराजित (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर (उप-कप्तान), बी साई सुदर्शन, टी नटराजन, एम शाहरुख खान, आर साई किशोर, आर संजय यादव, संदीप वारियर, एम सिद्धार्थ, वरुण चक्रवर्ती, जे सुरेश कुमार, सी हरि निशांत, एन जगदीसन, आर सिलंबरासन, एम अश्विन, जी अजितेश।

 

Advertisement