IND vs SL: दोहरा शतक जड़ने के बावजूद भारतीय मैनेजमेंट इशान किशन को नहीं दे रही मौका, ट्विटर में तमाम प्रशंसकों ने निकाली अपनी भड़ास

इशान किशन ने भारत के लिए अभी तक कुल 10 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 53 के औसत और 111.97 के स्ट्राइक रेट से 477 रन बनाए हैं।

Advertisement

Ishan Kishan (Pic Source-Twitter)

आज यानी 15 जनवरी को भारत और श्रीलंका के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेला जा रहा है। बता दें, भारत ने शुरुआती दो वनडे मुकाबलों को जीतकर इस सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बनाई हुई है।

Advertisement
Advertisement

मेजबान भारत ने तीसरे वनडे मुकाबले में अपनी प्लेइंग XI में दो बदलाव किए हैं। उन्होंने हार्दिक पांड्या और उमरान मलिक की जगह सूर्यकुमार यादव और वॉशिंगटन सुंदर को दल में शामिल किया है। हालांकि तमाम लोग इस बात से काफी नाराज हैं कि टीम मैनेजमेंट ने शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को प्लेइंग XI में जगह नहीं दी।

बता दें, इशान किशन ने कुछ समय पहले ही बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में दोहरा शतक जड़ इतिहास रच दिया था। उनके इस प्रदर्शन के बावजूद किशन को श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला। इसी को लेकर तमाम प्रशंसकों ने ट्विटर में अपनी प्रतिक्रिया दी है।

तमाम लोगों ने ट्विटर में दी अपनी प्रतिक्रिया:

 

 

इशान किशन ने भारत के लिए अभी तक कुल 10 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 53 के औसत और 111.97 के स्ट्राइक रेट से 477 रन बनाए हैं। इसमें तीन अर्धशतक एक शतक और एक दोहरा शतक शामिल है। किशन ने अभी तक वनडे प्रारूप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बावजूद उन्हें लगातार मौके नहीं मिल रहे हैं। तीसरे वनडे में एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल भारतीय टीम की ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे।

तीसरे वनडे मुकाबले के लिए यह रही दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

भारत प्लेइंग XI:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका प्लेइंग XI:

अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस, अशेन बंडारा, चरिथ असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, लाहिरू कुमारा

Advertisement