शान मसूद टी-20 ब्लास्ट 2022 में करेंगे डर्बीशायर की कप्तानी - क्रिकट्रैकर हिंदी

शान मसूद टी-20 ब्लास्ट 2022 में करेंगे डर्बीशायर की कप्तानी

टी-20 ब्लास्ट 2022 25 मई से लेकर 16 जुलाई तक इंग्लैंड में खेला जाना है।

Shan Masood is set to lead Derbyshire in T20 Blast 2022, coach Mickey Arthur has confirmed. (Photo Source: Twitter)
Shan Masood is set to lead Derbyshire in T20 Blast 2022, coach Mickey Arthur has confirmed. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के बल्लेबाज शान मसूद को आगामी टी-20 ब्लास्ट 2022 के लिए डर्बीशायर का कप्तान नियुक्त किया गया है। शान मसूद की नियुक्ति के अलावा, बिली गोडलमैन को डर्बीशायर का रेड-बॉल कप्तान नियुक्त गया।

शान मसूद हाल ही में काउंटी चैंपियनशिप 2022 में बल्ले के साथ जबरदस्त फॉर्म में थे। बाएं-हाथ के बल्लेबाज ने छह मैचों में र्बीशायर के लिए 93.77 के औसत से 844 रन बनाए, और इन आंकड़ों के साथ वह काउंटी चैंपियनशिप 2022 के डिवीजन दो में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। आपको बता दें, शान मसूद ने 239 के उच्चतम स्कोर के साथ काउंटी चैंपियनशिप 2022 में तीन शतक और तीन अर्धशतक लगाए।

शान मसूद टी-20 ब्लास्ट में करेंगे डर्बीशायर की कप्तानी

काउंटी चैंपियनशिप 2022 में उनके हालिया फॉर्म और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में मुल्तान सुल्तान के एक शानदार खिलाड़ी होने के नाते, शान मसूद की बतौर कप्तान नियुक्ति डर्बीशायर के लिए बहुत बड़ा बढ़ावा होगा।

इस बीच, डर्बीशायर के नव नियुक्त मुख्य कोच मिकी आर्थर ने बताया कि कैसे शान मसूद कप्तानी के लिए दूसरे दावेदारों से अलग और श्रेष्ठ थे और साथ ही बताया काउंटी टीम के सभी खिलाड़ी पाकिस्तानी बल्लेबाज का समर्थन करते है। पाकिस्तान के पूर्व मुख्य कोच ने आगामी टी-20 ब्लास्ट के लिए ल्यूस डु प्लॉय को डर्बीशायर का उप-कप्तान नियुक्त करने की भी पुष्टि की है।

मिकी आर्थर ने क्रिकेटर के हवाले से कहा: “शान मसूद एक बहुत आकर्षक व्यक्तित्व के खिलाड़ी हैं; उन्होंने अपने आप को बतौर खिलाड़ी साबित किया है, और खिलाड़ी उनका समर्थन करते हैं। वह टी-20 ब्लास्ट के लिए डर्बीशायर के कप्तान है, जबकि ल्यूस डु प्लॉय उप-कप्तान होंगे। डर्बीशायर के नेतृत्व समूह में बदलाव हुआ है और मैं उनके साथ सिमित ओवरों के क्रिकेट में काम करने के लिए उत्साहित हूं।”

आपको बता दें, मिकी आर्थर ने डर्बीशायर के साथ काम करने के लिए श्रीलंका के मुख्य कोच का पद पिछले साल छोड़ दिया था। वहीं, टी-20 ब्लास्ट 2022 25 मई से लेकर 16 जुलाई तक इंग्लैंड में खेला जाना है।

 

close whatsapp