अब T20 क्रिकेट रोहित और कोहली के बस की नहीं है- सबा करीम का बड़ा बयान

सबा करीम ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Advertisement

Rohit Sharma, Virat Kohli: And Saba Karim (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सबा करीम ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि टी20 क्रिकेट अब इन दोनों ही खिलाड़ियों से काफी आगे निकल गया है।

Advertisement
Advertisement

दरअसल उन्होंने यह बात राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल के बेहतरीन पारी देखने के बाद कही। उन्होंने राजस्थान के इस युवा खिलाड़ी की जमकर तारीफ भी की। उनका मानना है कि अब टी-20 क्रिकेट में कई ऐसे युवा बल्लेबाज हैं जो अपनी शानदार पारी से सबको प्रभावित कर रहे हैं और अपनी टीम को जीताने में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

टी20 खेल अब रोहित शर्मा और विराट कोहली से बहुत आगे निकल चुका है- सबा करीम 

बता दें सबा करीम ने सोशल मीडिया के जरिए यह बात कही। उन्होंने अनिल कुंबले और हर्षा भोगले को टैग करके ट्वीट करते हुए लिखा कि, जब आप जायसवाल और सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी करते हुए देखते हैं तो यह साफ हो जाता है कि टी20 खेल अब रोहित शर्मा और विराट कोहली से बहुत आगे निकल चुका है।

बता दें यशस्वी जायसवाल ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ काफी बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 47 गेंदों का सामना कर 98 रन की पारी खेली। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक भी बनाया। बता दें यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 13 गेंद पर अर्धशतक लगाया। वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने शतकीय पारी खेली। इस सीजन वह अब तक चार अर्धशतक भी लगा चुके हैं।

वहीं अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो रोहित शर्मा के लिए यह सीजन बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने इस सीजन अब तक 11 मैचों में 191 रन ही बनाए हैं। इस दौरान वह डक आउट भी हुए। वहीं विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने 11 मैचों में 420 रन बनाए हैं।

Advertisement