गुजरात में भी शुरू होने वाली टी20 लीग गुजरात प्रीमियर लीग खेलेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी

Advertisement

Stump. (Photo by Adam Pretty/Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने के बाद भारत में क्रिकेट के खेल को बढ़ावा मिलने में काफी आसानी हुयीं और उन खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिला जो नेशनल टीम में जगह नहीं बना पा रहे थे और उन्हें आईपीएल ने ऐसा मंच दिया जहाँ से वो इसमें जगह बना सके और इसके बाद राज्य स्तर पर ब ही टी20 लीग खेली जाने लगी जिसमे कर्नाटक प्रीमियर लीग ने काफी चर्चा बटोरी लेकिन अब ऐसी ही टी20 लीग गुजराज में भी शुरू होने वली है जिसका नाम गुजरात प्रीमियर लीग रखा गया है.

Advertisement
Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी लेंगे हिस्सा

गुजरात प्रीमियर लीग में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी खेले हुए नजर आयेंगे इस लीग से जुड़े धर्मांग संजयभाई दलाल ने बताया कि इस लीग में 6 टीम हिस्सा लेंगी जिसमे हर टीम में 1 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी 3 पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और 3 नयें खिलाड़ियों को जगह दी जाएगी. इस टूर्नामेंट में कुल 18 मैच खेले जायेंगे जिसमे कुछ मैच दिन – रात के औउर कुछ रात में होंगे. इस लीग को शुरू करने का उद्देश्य नईं प्रतिभा को मौका देने की है ताकि उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिल सके ताकि वे भी अपने भविष्य में अच्छा कर सके.

तीन जगह पर होंगे मैच

इस टी20 लीग के मैच गुजरात के तीन शहरों में खेले जायेंगे जिसमे सूरत, राजकोट और अहमदाबाद में होंगे जिसमे सूरत में फाइनल मैच के साथ कुल 7 मैच खेले जायेंगे और वहीँ राजकोट में 6 और अहमदाबाद में 5 मैच खेले जायेंगे. इस लीग का पूरे देश के दर्शक मजा ले सके इसके लिए नियों स्पोर्ट्स पर इसका लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. इस लीग की ओपनिंग सेरेमनी में कई बॉलीवुड के सितारे भी शिरकत करेंगे.

51 लाख रूपये का इनाम

इस टी20 लीग को जीतने वाली टीम को 51 लाख रूपये का इनमा दिया जाएगा जबकि रनर-अप रहने वाली टीम को 21 लाख और बाकी सभी टीमों को 2-2 लाख रूपये का इनाम दिया जायेगा. इस लीग के लिए खिलाड़ियों को नीलामी प्रक्रिया के तहत टीमें खरीदेंगी और वहीँ इस लीग का में 18 मैच खेले जायेंगे जिसमे पहला मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा.

Advertisement