कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में टी-20 क्रिकेट शेड्यूल का हुआ ऐलान, भारतीय महिला टीम का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा - क्रिकट्रैकर हिंदी

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में टी-20 क्रिकेट शेड्यूल का हुआ ऐलान, भारतीय महिला टीम का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा

सभी मैचों का आयोजन एजबेस्टन के मैदान पर किया जाएगा।

Indian Women's cricket Team
Indian Women’s Cricket Team. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)

साल 2022 में लंदन में आयोजित होने वाले कॉमनवेल्श गेम्स में क्रिकेट मैचों के शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया गया है। जिसमें भारतीय महिला टीम अपना पहला मैच 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरेगी। 9 दिनों में सभी मैचों का आयोजन किया जाएगा जिसमें फाइनल मुकाबला 7 अगस्त के दिन खेला जाएगा। इससे पहले आखिरी बार साल 1998 में क्वालालंपुर में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया था।

इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में टी-20 फॉर्मेट में क्रिकेट मैचों का आयोजन होगा। पहले दिन पाकिस्तानी महिला टीम और बारबाडोल की टीम के बीच में मुकाबला खेला जाएगा। टीमों को 2 ग्रुपों में बांटा गया है, जिसमें पाकिस्तान, भारत, ऑस्ट्रेलिया और बारबाडोस को ग्रुप-ए में शामिल किया गया है। वहीं ग्रुप-बी में न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और एक क्वालीफाई करने वाली टीम को जगह दी जाएगी।

हिस्सा लेने वाली 8 टीमों में से 7 का ऐलान साल 2021 के अप्रैल महीने में ही कर दिया गया था। वहीं आखिरी टीम का ऐलान जनवरी महीने के आखिर में किया जाएगा। इस शेड्यूल का ऐलान ऐसे समय किया गया है जब मैचों की टिकट बिक्री भी जल्द ही शुरू होने जा रही है।

महिला टी-20 प्रतियोगिता के सभी मैच एजबेस्टन के मैदान में खेले जायेंगे जिसकी शुरुआत 29 जुलाई से होगी। वहीं 7 अगस्त को फाइनल मुकाबले के साथ टीमों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक दिया जाएगा।

यहां पर देखिए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में क्रिकेट का पूरा शेड्यूल

जुलाई 29, शुक्रवार

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, ग्रुप-ए

पाकिस्तान बनाम बारबाडोस, ग्रुप-ए

30 जुलाई, शनिवार

न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका

इंग्लैंड बनाम सीडब्लूजी क्वालीफाई

31 जुलाई, रविवार

भारत बनाम पाकिस्तान

बारबाडोस बनाम ऑस्ट्रेलिया

2 अगस्त, मंगलवार

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका

सीडब्लूजी क्वालीफाई बनाम न्यूजीलैंड

3 अगस्त, बुधवार

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान

भारत बनाम बारबाडोस

4 अगस्त, गुरुवार

दक्षिण अफ्रीका बनाम सीडब्लूजी क्वालीफाई

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड

6 अगस्त, शनिवार

सेमी-फाइनल-1

सेमी-फाइनल-2

7 अगस्त, रविवार

फाइनल – पहले सेमी-फाइनल और दूसरे सेमी-फाइनल की विजेता टीम

कांस्य पदक मैच – सेमी-फाइनल-1 की रनरअप बनाम सेमी-फाइनल-2 की रनरअप

close whatsapp