टी20 का सनसनीखेज मैच,नौ बैट्समैन हुए जीरो पर आउट,पूरी टीम केवल 6 रन बना सकी

Advertisement

Image for representation purpose only. (Photo Source: Twitter)

क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में टी20 को सबसे अधिक सनसनीखेज माना जाता है। इस प्रारूप के मैचों के सनसनीखेज परिणाम सामने आते हैं क्योंकि यह फार्मेट क्रिकेट की टेकनीक से अलग जोशपूर्ण फार्मेट होता है। इसमें अक्सर वे रिकार्ड बन जाते हैं जिनकी किसी ने कल्पना तक नहीं की होती है। अब एक मैच में पूरी टीम मात्र 6 रन पर आउट हो गई।

Advertisement
Advertisement

इतने रन मिले तोहफे में

इसकी कोई कल्पना भी कर सकता है लेकिन यह सच है कि पूरी टीम मात्र छह रन पर आउट हो गई। यह जरूर है कि विपक्षी बॉलरों की गलतियों से टीम को तीन रन तोहफे के तौर पर मिल गये तो टीम का स्कोर सम्मानजनक स्थिति में 9 रन पर पहुंच गया। अब सवाल उठता है कि टीम में शामिल दस बल्लेबाजों ने क्या एक-एक रन बनाये है। तो जवाब मिलेगा नहीं।

टीम ने सात बॉलरों को लगाया आक्रमण पर

पुडुचेरी में मध्य प्रदेश बनाम मिजोरम के बीच सीनियर महिला टी-20 का एक मैच खेला गया। इस मैच में मिजोरम की टीम 14.5 ओवरों तक संघर्ष तो किया लेकिन उसके बल्लेबाज रन नहीं बना पाये। इसके लिए विरोधी टीम मध्य प्रदेश के बॉलर की खूबसूरत बॉलें रहीं। मध्य प्रदेश की टीम ने इस मैच में अपने सात बॉलरों का इस्तेमाल किया।

केवल एक बल्लेबाज ने बनाये 6 रन

खास बात यह रही कि मिजोरम के एक बल्लेबाज को छोड़ कर सारे बल्लेबाज बिना खाता खोले जीरों पर आउट हो गये। मिजोरम की टीम की ओर से अपूर्वा भारद्वाज एकमात्र सफल बल्लेबाज रहीं जिन्होंने एक चौके के साथ 6 रन बनाये। उन्होंने छह रन बनाने के लिए 25 गेंदें खर्च कीं। इसके अलावा विरोधी टीम के बॉलरों ने गिफ्ट के तौर पर तीन रन दिये। इससे टीम का स्कोर बढ़कर नौ रन हो गया।

ऐसा भी हो सकता है

इसके जवाब में मध्य प्रदेश ने बिना कोई विकेट गंवाए दस रन बनाकर मिजोरम को दस विकेट से हरा दिया। इस परिणाम को सुनकर क्रिकेट जगत में सनसनी फैल गई। अनेक क्रिकेटरों ने आश्चर्य व्यक्त किया है। क्रिकेट फैंस ने कहा कि यह तो अकल्पनीय है। अब ऐसा लगता है कि यदि ऐसा ही चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब कोई टीम बिना खाता खोले ही आउट हो सकती है।

बॉलिंग का है ये धांसू रिकार्ड

मध्य प्रदेश की टीम ने गेंदबाजी करते हुए अपने सात गेंदबाजों को आजमाया। इस टीम का अपना दिन था और उसके सात में से छह बॉलरों ने विकेट लिये। एक बॉल्र तरंग झा ने तो कमाल ही करके दिखाया। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए एक केवल एक बॉल पर रन दिया। यानी 24 बॉलों में से 23 बॉल डॉट डालीं। इस दौरान उन्होंने चार विकेट भी चटकाये।

Advertisement