स्कॉटलैंड समर्थकों के जश्न मनाने के चलते बांग्लादेशी कप्तान महमूदुल्लाह की प्रेस कॉफ्रेंस में पड़ा खलल

बांग्लादेश को स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Advertisement

Mahmudullah. (Photo Source: Instagram)

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं हुई है। अब टीम के लिए सुपर-12 में अपनी जगह बनाना आसान काम नहीं होने वाला है। स्कॉटलैंड के खिलाफ टीम को 17 अक्टूबर को हुए मैच में 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के खत्म होने के बाद जब बांग्लादेशी टीम के कप्तान महमूदुल्लाह प्रेस कॉफ्रेंस के लिए आए तो उस समय एक दूसरी चीज ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खीच लिया।

Advertisement
Advertisement

महमूदुल्लाह ने जैसे ही बंगाली में अपनी प्रेस कॉफ्रेंस की शुरुआत की तो स्कॉटलैंड के फैंस के जीत के जश्न का शोर उस समय काफी तेजी से सुनाई देने लगा जिसमें वह अपना राष्ट्रगान गा रहे थे। इसके बाद महमूदुल्लाह ने अपनी बातचीत को आगे बढ़ाना शुरू ही किया था कि फिर स्कॉटलैंड के फैंस के शोर की वजह से उन्हें रुकना पड़ा। इस घटना का वीडियो आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है।

वहीं मैच को लेकर बात की जाए तो स्कॉटलैंड की टीम को इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसके बाद उन्होंने निर्धारित ओवरों में 140 रन बना दिए। जिसके बाद सभी को उम्मीद थी कि बांग्लादेश की टीम इस लक्ष्य का पीछा आसानी से कर लेगी। लेकिन टीम ने शुरुआत में अपने दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। जिसके चलते टीम को अंत में 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा। स्कॉटलैंड के क्रिस ग्रीव्स की 28 रनों में महत्वपूर्ण 45 रनों की पारी के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ दी मैच का खिताब दिया गया।

महमूदुल्लहा ने हार पर कही यह बात

स्कॉटलैंड के खिलाफ हार का सामना करने के बाद बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने इस पर बात करते हुए बताया कि हम मिडिल ओवर्स में तेजी के साथ रन बनाने में सफल नहीं हो सके। हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाज उस स्तर की देखने को नहीं मिली। स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों को इस जीत का श्रेय दिया जाना चाहिए जिन्होंने टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। वहीं जब आप 140 के स्कोर का पीछा नहीं कर सकते तो आपको खुद की गलतियों को सुधारना होगा।

हमें आगे के मैचों के लिए सकारात्मक सोच के साथ खेलना होगा ताकि फिर से ऐसी गलती ना दोहराई जाए। यह बल्लेबाजी के लिए काफी शानदार विकेट था और ग्राउंड के साथ फैंस भी काफी अच्छे थे।

Advertisement