टी-20 वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान

तेंबा बवूमा को टी-20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान सौंपी गई है।

Advertisement

South Africa Cricket Team (Photo Source: Twitter)

यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें चौकाने वाला सबसे बड़ा फैसला पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस को इस टीम में शामिल ना करना है। 14 नवंबर तक खेले जाने वाले इस मेगा इवेंट में दक्षिण अफ्रीका की टीम अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने मैदान में उतरेगी।

Advertisement
Advertisement

फाफ के अलावा लेग स्पिनर इमरान ताहिर और आलराउंडर क्रिस मौरिस को भी टीम में जगह नहीं दी गई है। यह दोनों ही खिलाड़ी पिछले काफी समय से लगातार फ्रेंचाइजी बेस्ट टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। ताहिर जहां कुछ समय पहले द हंड्रेड में बर्मिंघम फोनिक्स टीम का हिस्सा थे जिसमें उन्होंने 9 मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं अभी वह फिलहाल कैरेबियन प्रीमियर लीग 2021 के सीजन में 8 मैच खेलने के बाद 11 विकेट हासिल कर चुके हैं।

क्रिस मौरिस को लेकर बात की जाए तो वह IPL 2021 सीजन के लिए हुई नीलमी प्रक्रिया के दौरान सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने थे। जिसमें वह सीजन के अनिश्चितकाल के लिए रद्द किए जाने से पहले 7 मैचों में 16 के औसत से 14 विकेट हासिल कर चुके हैं।

इन खिलाड़ियों को मिली वर्ल्ड कप टीम में जगह

दक्षिण अफ्रीका की वर्ल्ड कप टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें मौजूदा समय में नंबर-1 टी-20 गेंदबाद तबरेज शम्सी के अलावा केशव महाराज को भी टीम में स्पिन गेंदबाजी के विकल्प के तौर पर शामिल किया गया है। वहीं तेज गेंदबाजी में टीम के पास कगिसो रबाडा, लुंगी एन्गीडी, एनरिक नॉर्खिया मौजूद होंगे।

यहां पर देखिए दक्षिण अफ्रीका की टी-20 वर्ल्ड कप टीम

तेंबा बवूमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), बेरुन फॉर्चुन, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडिन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुडलर, लुंगी एन्गीडी, एनरिक नॉर्खिया, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रीजा वेन डर डुसेन।

रिजर्व – जॉर्ज लिंडे, एंडिले फुलुकवायो, लिजाड विलियम्स।

Advertisement