बांग्लादेश का युवा गेंदबाज देख रहा है विराट को आउट करने के सपने

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत से सामना हुआ तो विराट को आउट करना चाहूंगा- शोरफुल।

Advertisement

Shoriful Islam wants to dismiss Indian skipper Virat Kohli in the T20 World Cup 2021. (Photo Source: Getty Images)

17 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है, जिसे लेकर बांग्लादेश भी अपनी तैयारियों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इन सबके बीच टीम के युवा तेज गेंदबाज का एक बयान सामने आया है, जहां इस गेंदबाज का नाम शोरफुल इस्लाम है। शोरफुल ने अपने इस बयान के जरिए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का नाम लिया है, जो तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है।

Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश के गेंदबाज शोरफुल इस्लाम ने क्या कहा ?

हाल ही में हुई कुछ टी-20 सीरीज में बांग्लादेश टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था, जिससे टीम उत्साह से लबरेज है और टी-20 वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखना चाहती है। वहीं, अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे शोरफुल इस्लाम भी इस टूर्नामेंट के लिए तैयारियां कर रहे हैं और उनके निशाने पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैं।

*टी-20 वर्ल्ड कप में भारत से सामना हुआ तो विराट को आउट करना चाहूंगा- शोरफुल।
*अंडर-19 वर्ल्ड कप में जैसा एहसास हुआ था, वैसा ही इस वर्ल्ड कप के लिए हो रहा है।
*शोरफुल ने इसी साल बांग्लादेश के लिए खेला था अपना डेब्यू वनडे मैच।
*टेस्ट और टी-20 में भी इस गेंदबाज ने 2021 में ही पहनी थी सीनियर टीम की जर्सी।

कब खेलेगी टीम अपना पहला मैच?

कुछ समय पहले हुई ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में बांग्लादेश का प्रदर्शन शानदार रहा था और टीम ने दोनों सीरीज अपने नाम की थी। साथ ही इस दौरान कुछ खिलाड़ियों ने बेहद अच्छा प्रदर्शन किया था, जिससे टीम की तैयारियों को बल मिला था। वहीं, अब टीम टी-20 वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका और आयरलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी और फिर 17 अक्टूबर को ओमान क्रिकेट अकादमी मैदान में स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने क्वालीफायर अभियान की शुरुआत करेगी।

Advertisement