टी-20 वर्ल्ड कप 2022: वो 5 सलामी बल्लेबाज जो इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में बना सकते हैं अपनी जगह

पांच खिलाड़ियों की इस लिस्ट में कुछ युवा खिलाड़ी के नाम भी हैं मौजूद।

Advertisement

4.ईशान किशन

Advertisement
Advertisement
Ishan Kishan. (Photo Source: IPL/BCCI)

ईशान उन उभरते हुए युवा प्रतिभाओं में से एक हैं जो अपने विस्फोटक बल्लेबाजी स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। आक्रामक, बाएं हाथ का यह बल्लेबाज पिछले चार वर्षों से मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, और उसी प्रदर्शन के बदौलत उन्हें 2021 में पहली बार टीम इंडिया का कॉल अप मिला।

वह मौजूदा आईपीएल सीजन के सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, उन्हें मुंबई इंडियंस (MI) ने उन्हें इस साल के मेगा ऑक्शन में 15.25 करोड़ में खरीदा था। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले ही मैच में 80 से अधिक रन बनाकर और उसके बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अर्धशतक बनाकर अपनी योग्यता साबित की।

हालांकि, दो अच्छी पारी खेलने के बाद उनका फॉर्म भी मानो गायब सा हो गया, वह लगातार छोटी पारियां खेलकर आउट हो रहे थे, जिससे टी-20 विश्व कप के लिए टीम में उनकी जगह को लेकर अभी से ही कई लोग सवाल उठाने लगे हैं। जहां भारत में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी है, वहीं अगर वह अपने अच्छे फॉर्म को आगे भी जारी रखते हैं तो उन्हें जरूर टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह मिल सकती है।

Previous
Page 2 / 5
Next

Advertisement