विराट कोहली ने इन 5 रिकॉर्ड को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान तोड़ा

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली ने छह मुकाबलों में 98.67 के औसत से 206 रन बनाए थे।

Advertisement

3- टी-20 में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड को अपने नाम करना

Virat Kohli and R Ashwin (Image Source: Getty Images)

पाकिस्तान के खिलाफ 160 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम एक समय 31 रन पर अपने 4 विकेट गवां चुकी थी। किसी को उम्मीद नहीं थी कि भारतीय टीम उस मैच को अपने नाम कर पाएगी लेकिन विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी की वजह से टीम ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया।

Advertisement
Advertisement

उस पारी के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया। यह कोहली का 14वां प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड था। इससे पहले यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी के पास था जिन्होंने टी-20 में 13 प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड अपने नाम किए थे।

बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत 5 रन से जीत दर्ज की थी। इस मैच में कोहली ने 44 गेंदों में 64 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। इस मुकाबले में भी विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड अपने नाम किया और अब उन्होंने कुल 15 बार इस अवार्ड को हासिल कर लिया है।

Previous
Page 3 / 5
Next

Advertisement