यह 6 खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद इस फॉर्मेट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ले सकते हैं संन्यास

अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार का वर्ल्ड कप कई खिलाड़ियों के लिए आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। इसलिए कई टीमें अपने खिलाड़ियों को जीत के साथ विदाई देना चाहेगी।

Advertisement

David Warner. (Photo by AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images)

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 अक्टूबर महीने से शुरू होने वाला है। यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें आपस में भिड़ेंगी और इसका फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को मात देकर यह कप अपने नाम किया। यह टूर्नामेंट पहले भारत में खेला जाना था लेकिन कोविड के बढ़ते मामलों के चलते इसे ओमान और UAE में खेला गया था।

अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार का वर्ल्ड कप कई खिलाड़ियों के लिए आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। इसलिए कई टीमें अपने खिलाड़ियों को जीत के साथ विदाई देना चाहेगी।

1- आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)

Aaron Finch. (Photo Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक और लिमिटेड ओवर्स के कप्तान आरोन फिंच ने अपनी टीम को पहला टी-20 वर्ल्ड कप जिताया था। फिंच ने कई मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई है और टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए। टी-20 क्रिकेट में फिंच हमेशा से ही काफी आक्रामक बल्लेबाज साबित हुए हैं।

आरोन फिंच ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मुकाबले में किया था। फिंच ने अपना टेस्ट डेब्यू 2018 में किया था। हालांकि उन्होंने टेस्ट में अभी तक सिर्फ 5 मुकाबले खेले है लेकिन लिमिटेड ओवर्स में उनके जैसा बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया टीम में कोई और नहीं है। आरोन फिंच ने टी-20 मुकाबले में जिंबाब्वे के खिलाफ 2018 में 172 रन की पारी खेली थी।

फिंच ने इस बात का संकेत दिया है कि यह टी-20 वर्ल्ड कप उनके लिए आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया टीम चाहेगी कि इस बार का वर्ल्ड कप एक बार और वो अपने नाम करे और फिंच को जीत के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई दे।

Page 1 / 5
Next

Advertisement