टी-20 वर्ल्ड कप 2022: जब एडम गिलक्रिस्ट ने गर्मजोशी से की विराट कोहली से मुलाकात; देखिए वायरल वीडियो
डेल स्टेन और एडम गिलक्रिस्ट ने सिडनी में विराट कोहली से मुलाकात की।
अद्यतन - अक्टूबर 29, 2022 10:50 पूर्वाह्न

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने लगातार शानदार प्रदर्शन से प्रशंसकों को आकर्षित करना जारी रखे हुए है। आपको बता दें, स्टार भारतीय बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी बेहतरीन T20I पारियों में से एक खेली और भारत को सुपर 12 स्टेज के रोमांचक मैच में यादगार जीत दिलाई। जिसके बाद उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ एक और नाबाद अर्धशतक लगाकर अपने शानदार फॉर्म को जारी रखा।
चूंकि विराट कोहली क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं, और उनसे मिलना किसी को भी रोमांचित कर सकता है, चाहे फिर वह खुद एक दिग्गज क्रिकेटर क्यों न रह चुका हो। दरअसल, सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाज और कमेंटेटर एडम गिलक्रिस्ट कोहली से मिलकर कुछ ज्यादा ही उत्साहित नजर आ रहे थे।
जब एडम गिलक्रिस्ट ने सुपर एक्साइटमेंट में मिलाया विराट कोहली से हाथ
इस वीडियो में गिलक्रिस्ट को भारत के पूर्व कप्तान से सुपर एक्साइटमेंट में हाथ मिलाते हुए देखा जा सकता है, और इस मुलाकात के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा भी कहा जिससे दोनों की हंसी छूट गई। आपको बता दें, यह वाकया 27 अक्टूबर को भारत और नीदरलैंड के बीच खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 मैच के पहले का है, जब गिलक्रिस्ट सिडनी में भारतीय क्रिकेट टीम के प्री-गेम वार्म-अप के दौरान विराट के पास गए और पूरे जोश के साथ उनसे मुलाकात की।
इस वीडियो में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज और कमेंटेटर डेल स्टेन को भी देखा जा सकता है, जो विराट कोहली के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इस दौरान एडम गिलक्रिस्ट ने अपने मिजाज से सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा, क्योंकि जिस उत्साह से वह कोहली से मिले और बात की स्टेन भी हंस पड़े।
आपको बता दें, टीम इंडिया का टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अगला मुकाबला 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है, और कोहली इस टूर्नामेंट में बल्ले के साथ अपना शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेंगे।
यहां देखिए वीडियो –
Gilchrist meets Kohli and he seems impressed🙌🏼 pic.twitter.com/BciNf1jV6h
— Kanav Bali🏏 (@Concussion__Sub) October 27, 2022