ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022: एकतरफा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 42 रन से दी मात

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में आज यानी 31 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 42 रन से मात दी।

Advertisement

marcus stoinis and aaron finch (pic source-twitter)

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में आज यानी 31 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 42 रन से मात दी। मेजबान टीम के सभी खिलाड़ियों ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया।

Advertisement
Advertisement

बता दें, पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 179 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान एरोन फिंच ने 44 गेंदों में 5 चौके और तीन छक्कों की मदद से 63 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस ने 25 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रन बनाए।

मिचेल मार्श ने 28 रन का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और मात्र 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आयरलैंड की ओर से बैरी मैकार्थी ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके अलावा जोशुआ लिटिल ने 4 ओवर में 21 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।

एकतरफा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत की दर्ज

बता दें, 180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने अपने पांच विकेट मात्र 25 रन पर गंवा दिए। आयरलैंड की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज लॉर्कन टकर ने सर्वाधिक 48 गेंदों में 71 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का जड़ा। टकर के अलावा गैरेथ डेलानी ने 14 रन का योगदान दिया। ओपनर पॉल स्टर्लिंग और मार्क अडेयर ने 11-11 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क और एडम जम्पा ने 2-2 विकेट झटके जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 1 विकेट अपने नाम किया। आयरलैंड 18.1 ओवर में 137 रन पर ऑल आउट हो गई। एरोन फिंच को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

ऑस्ट्रेलिया को अपना अगला और आखिरी मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 4 नवंबर को खेलना है और मेजबान टीम इस मैच को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

Advertisement