टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह और हर्षल की हुई वापसी

टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा।

Advertisement

Rohit Sharma & T20 WC (Photo Source: Twitter)

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। बीसीसीआई ने आज यानी कि 12 सितंबर को आगामी T20 WC के लिए टीम की घोषणा की है। इस टीम में अधिकतर उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो हाल ही में एशिया कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे।

Advertisement
Advertisement

बुमराह और हर्षल पटेल की हुई वापसी

उम्मीद के मुताबिक टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है। ये दोनों खिलाड़ी चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो गए थे। लेकिन अब दोनों ही अपने अपने चोट से उबर कर पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और साथ ही में भारतीय टीम में वापस अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

रोहित की कप्तानी में पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में उतरेगी टीम इंडिया

रोहित शर्मा इस आईसीसी टूर्नामेंट में टीम की अगुवाई करेंगे। यूं तो इस फॉर्मेट में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड शानदार रहा है। लेकिन हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। इस टूर्नामेंट में सुपर 4 चरण में टीम को लगातार दो मैच में पाकिस्तान और श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा।

जिस वजह से भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया। वहीं बतौर बल्लेबाज भी वो सिर्फ एक ही मैच में अर्धशतक लगा पाए थे। ऐसे में उनसे उम्मीद यही होगी कि, आने वाले इस WC में टीम उनकी नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन कर आईसीसी ट्रॉफी की सुखे को खत्म करे।

यहां देखिए बीसीसीआई का वो ट्वीट

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होना है. इसमें भारत का पहला मैच पाकिस्तान से है, जो कि मेलबर्न में 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले टीम इंडिया को 2 वार्म अप मैच खेलने हैं। पहला मैच 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ और दूसरा मैच 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह

स्टैंडबाय प्लेयर्स: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर

Advertisement