न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में हुआ बड़ा बदलाव, 174 की स्ट्राइक रेट वाले खिलाड़ी को किया शामिल
ऑस्ट्रेलिया टीम को अपने ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के अभियान की शुरुआत 22 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ करनी है।
अद्यतन - Oct 20, 2022 2:17 pm

ऑस्ट्रेलिया टीम को अपने ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के अभियान की शुरुआत 22 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ करनी है। हालांकि इससे पहले ही उनको एक तगड़ा झटका लग चुका है। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस चोटिल होने की वजह से इस मुख्य टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बता दें, इंग्लिस को बुधवार (19 अक्टूबर) को गोल्फ खेलते वक्त हाथ में चोट लगी। इसके बाद तुरंत ही उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।
हालांकि जोश इंग्लिस के विकल्प की घोषणा हो चुकी है। शानदार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है। बता दें, हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में कैमरन ग्रीन ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। भले ही ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज को अपने नाम ना कर पाई हो लेकिन ग्रीन ने तीन मैचों में 2 अर्धशतक जड़े। गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भी ग्रीन ने काफी शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए तमाम लोग यही उम्मीद कर रहे थे कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में उन्हें शामिल किया जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हालांकि अब जब ग्रीन को 15 सदस्यीय दल में शामिल कर लिया गया है तब उनको बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में कैमरून ग्रीन ने किया शानदार प्रदर्शन
बता दें, भारत के खिलाफ खेली गई तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में कैमरन ग्रीन ने डेविड वॉर्नर की जगह एरोन फिंच के साथ ओपनिंग की थी। टीम के लिए सकारात्मक बात यह है कि ग्रीन इस समय शानदार फॉर्म में है और अगर डेविड वॉर्नर किसी मुकाबले में चोटिल हो जाते हैं तो उनकी जगह इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर से ओपनिंग कराई जा सकती है। ग्रीन मिडिल ऑर्डर में भी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप का पिछला सत्र ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था और इस बार भी वो इस कप को अपने नाम करने उतरेंगे।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया का अपडेटेड स्क्वॉड
डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, कैमरून ग्रीन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा, एश्टन एगर, पैट कमिंस