सैम करन के आगे ढ़ेर हुए अफगानी बल्लेबाज, एकतरफा मुकाबले में इंग्लैंड ने 5 विकेट से दी मात

इंग्लैंड की ओर से सैम करन ने 3.4 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट झटके।

Advertisement

England Team (pic source-twitter)

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 स्टेज की शुरुआत हो चुकी है। आज यानी 22 अक्टूबर को इस मुख्य टूर्नामेंट के सुपर 12 स्टेज का पहला मुकाबला मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया जिसमें न्यूजीलैंड ने 89 रन से जीत दर्ज कर अपने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के अभियान की शुरूआत काफी शानदार तरीके से की। वहीं दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से मात दी।

Advertisement
Advertisement

दूसरे मुकाबले की बात की जाए तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने इस मैच में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया। टीम 19.4 ओवर में 112 रन पर ऑलआउट हो गई। अफगानिस्तान की ओर से इब्राहिम जादरान ने 32 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाए। उनके अलावा उस्मान गनी ने 30 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 30 रन की पारी खेली।

इन दोनों के अलावा सिर्फ नजीबुल्लाह जादरान (13 रन) और रहमानुल्लाह गुरबाज (10 रन) दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। इंग्लैंड की ओर से सैम करन ने 3.4 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट झटके। करन के अलावा बेन स्टोक्स और मार्क वुड ने 2-2 विकेट झटके। क्रिस वोक्स को एक सफलता मिली।

इंग्लैंड ने 5 विकेट रहते जीता मुकाबला

113 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम ने 35 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया। कप्तान जोस बटलर 18 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद एलेक्स हेल्स भी 19 रन बनाकर आउट हो गए। बेन स्टोक्स भी इस मैच में कमाल नहीं कर पाए और मात्र 2 रन बनाकर नबी का शिकार बने।

डेविड मलान भी 18 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड की ओर से लियम लिविंगस्टोन ने सर्वाधिक 21 गेंदों में 29* रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके जड़े। टीम ने 113 रनों के लक्ष्य को 5 गेंद और 5 विकेट शेष रहते बना लिया। सैम करन को उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान, कप्तान मोहम्मद नबी, फरीद अहमद मलिक, मुजीब उर रहमान और फजलहक फारुखी सभी ने 1-1 विकेट लिए।

Advertisement