पहले जोफ्रा आर्चर, फिर जॉनी बेयरस्टो और अब इंग्लैंड का एक और खिलाड़ी हुआ T20 WC से बाहर

टोपली की जगह रिचर्ड ग्लीसन या टाईमल मिल्स में से किसी एक को टीम में शामिल किया जाएगा।

Advertisement

Reece Topley (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड टीम को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने अभियान की शुरुआत करने से पहले ही तगड़ा झटका लग है। टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज रीस टॉपली इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। पहले ऐसा कहा जा रहा था कि अफगानिस्तान के खिलाफ इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में टॉपली खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, लेकिन अब रिपोर्ट्स का कहना है कि वो पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं।

Advertisement
Advertisement

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का टखना ब्रिस्बेन में पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में फील्डिंग के दौरान मुड़ गया था और इसी की वजह से उन्होंने मैच में गेंदबाजी नहीं की थी। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को अभी भी रीस टॉपली के विकल्प की घोषणा करनी है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि रिचर्ड ग्लीसन या टाईमल मिल्स में से कोई एक उनकी जगह लेगा।

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, बाउंड्री पर फील्डिंग करते समय टोपली का पैर मुड़ गया। पर्थ में अफगानिस्तान के खिलाफ शनिवार (22 अक्टूबर) को होने वाले पहले मैच से पहले इंग्लैंड ने टॉपली की गहन जांच की योजना बनाई थी। हालांकि चोट की स्कैन का रिजल्ट अच्छा नहीं आया और इसी वजह से वो इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

टीम को खलेगी रीस टॉपली की कमी

रीस टॉपली के ना होने से इंग्लैंड टीम को तगड़ा झटका लगा है। इससे पहले टॉपली ने सिर्फ 2016 संस्करण में प्रतिभाग किया था। लगातार चोट लगने की वजह से वो टीम से अंदर-बाहर होते रहे। साल 2022 उनके लिए काफी शानदार रहा। इस साल उन्होंने जबरदस्त वापसी की और टी-20 क्रिकेट में 17 विकेट अपने नाम किए।

लिमिटेड ओवरों में रीस टॉपली का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है जिसके चलते उन्हें इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली। हालांकि अब चोट की वजह से वो इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। अब देखना यह होगा कि कौनसा खिलाड़ी टॉपले की जगह टीम में शामिल होता है। तमाम इंग्लैंड फैंस यही उम्मीद कर रहे होंगे कि उनकी टीम इस मुख्य टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करें और ट्रॉफी अपने नाम करें।

Advertisement