टी-20 वर्ल्ड कप 2022: रिज़र्व डे को भारतीय समयानुसार 9:30 बजे सुबह शुरू होगा फाइनल मुकाबला, जाने बाकी की भी अपडेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022: रिज़र्व डे को भारतीय समयानुसार 9:30 बजे सुबह शुरू होगा फाइनल मुकाबला, जाने बाकी की भी अपडेट

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

Melbourne Cricket Ground
Melbourne Cricket Ground. (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि ‘एक्यूवेदर’ की मौसम भविष्यवाणी के मुताबिक मेलबर्न में 13 नवंबर को भारी बारिश होने की पूरी संभावना है।

इसके अलावा मौसम विज्ञान ब्यूरो ने भी इस बात की पुष्टि की है कि फाइनल वाले दिन बारिश होने की संभावना 95% है। इस खबर के बाहर आते ही तमाम क्रिकेट प्रशंसक काफी दुखी है।

हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने फाइनल मैच को लेकर अपनी पूरी तैयारी कर ली है। बता दें, एपेक्स क्रिकेट बोर्ड ने रिज़र्व डे भी रखा है। यानी अगर 13 नवंबर को बारिश के चलते यह मुकाबला नहीं हो पाता है तो मैच 14 नवंबर को भी खेला जा सकेगा। किसी प्रतियोगिता में नॉकआउट मुकाबलों में रिजल्ट आने के लिए 10 ओवर फेंकने जरूरी होते हैं, यही नियम ग्रुप 12 चरण में 5-5 ओवर के लिए होता है।

रिज़र्व डे को भारतीय समयानुसार 9:30 बजे सुबह से शुरू होगा फाइनल मुकाबला

इसके अलावा ICC ने 13 नवंबर के लिए 30 मिनट का अतिरिक्त समय आवंटित किया है, जबकि पहले 14 नवंबर के लिए अतिरिक्त समय दो घंटे के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन मेलबर्न में मौसम की स्थिति को देखते हुए समय बढ़ाकर चार घंटे कर दिया गया है।

यह शानदार मुकाबला 13 नवंबर को लोकल समय के अनुसार शाम को 7 बजे (भारतीय समयानुसार दिन के 1:30 बजे ) खेला जाएगा। वहीं रिज़र्व डे में मुकाबला लोकल समय के अनुसार शाम को 3 बजे यानी भारतीय समयनुसार सुबह 9:30 बजे खेला जाएगा।

13 नवंबर को यही उम्मीद रहेगी कि मुकाबला भले ही कम ओवर का खेला जाए लेकिन उसका रिजल्ट निकले। अगर मैच 13 नवंबर को पूरा नहीं हो पाता है तो रिजर्व डे को उसको पूरा करेंगे।

एक बार टॉस हो गया तो मुकाबले को ‘लाइव’ माना जाएगा। अगर दोनों ही दिन लगातार बारिश होती रहती है और मुकाबला पूरा ना हो पाया तो ICC नियम के मुताबिक ट्रॉफी दोनों टीमों को शेयर करवाई जाएगी। फिलहाल दोनों इंग्लैंड और पाकिस्तान टीम यही सोच रही होगी कि यह मैच पूरा खेला जाए जिससे रिजल्ट सबके सामने आ सके।

close whatsapp