टी-20 वर्ल्ड कप 2022: भारत बनाम नीदरलैंड मैच के दौरान भारतीय फैन ने अपनी प्रेमिका को किया प्रपोज; देखिए वायरल वीडियो
ब्रॉडकास्टर्स ने भारत बनाम नीदरलैंड मैच के दौरान घटित हुए इस दिल को छू लेने वाले पल को कैमरे में कैद कर लिया।
अद्यतन - अक्टूबर 27, 2022 6:38 अपराह्न

भारत ने 27 अक्टूबर को एससीजी में नीदरलैंड को 56 रनों से मात देकर जारी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 चरण में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस भारत बनाम नीदरलैंड सुपर 12 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का बल्लेबाजी और गेंदबाजी प्रदर्शन बेहद शानदार था।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम इंडिया ने रोहित (53), विराट कोहली (62*), और सूर्यकुमार यादव (51*) के अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवरों में 179/2 रन बनाए। जिसके जवाब में नीदरलैंड 20 ओवरों में केवल 123/9 रन बना पाई, नतीजन भारत ने यह मैच 56 रनों से अपने नाम कर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी जीत ली लय को जारी रखा।
भारत बनाम नीदरलैंड मैच के दौरान एक फैन ने अपनी गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज
इस मैच में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आर अश्विन और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए, जबकि सूर्यकुमार यादव को उनके तूफानी अर्धशतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस बीच, नीदरलैंड की पारी के दौरान एक रोमांटिक पल कैमरे में कैद हो गया, जहां एक भारतीय प्रशंसक टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए अपनी प्रेमिका को प्रपोज करते हुए नजर आया। इस पल को मैच के दौरान बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया।
दरअसल, नीदरलैंड के चेज के सातवें ओवर के दौरान, स्टैंड में मौजूद एक भारतीय फैन ने घुटनों के बल बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड को अंगूठी थमाते हुए प्रपोज किया। लड़के की इस दिल को छू लेने वाली हरकत को देख वह लड़की खुशी और हैरानी से स्तब्ध नजर आई, लेकिन उसने उसका प्रपोजल स्वीकार करने में देर नहीं लगाई और तुरंत अंगूठी पहन ली।
इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया, और ब्रॉडकास्टर्स ने दिल को छू लेने वाले इस पल को कैमरे में कैद कर लिया। इस समय यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यहां देखिए वायरल वीडियो –
Khelo dimaag se pic.twitter.com/YSCcKkyPiT
— Vaishnavi Iyer (@Vaishnaviiyer14) October 27, 2022