पाकिस्तान का मैच हो और फैंस गजब बेइज्जती ना करें, ऐसा हो ही नहीं सकता! देखिए वीडियो

आईसीसी को वायरल क्रिकेट फैन मुहम्मद सरीम अख्तर का भाई मिल गया है!

Advertisement

Pakistani Fans (Image Source: Instagram Screengrab)

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच आज यानी 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला जा रहा आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल रोमांचक मोड़ पर पहुंच चूका है। एक तरफ जहां दोनों टीमें किसी भी कीमत पर प्रतिष्ठित ट्रॉफी को जीतने का कोई मौका नहीं गंवाना चाहती, वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अपने फैंस को सोशल मीडिया पर खुद से जोड़े रखने का एक भी मौका नहीं गंवा रहा है।

Advertisement
Advertisement

दरअसल, आईसीसी और टी-20 वर्ल्ड कप ने इंस्टाग्राम पर एक रील साझा की, जहां एक पाकिस्तानी फैन मोहम्मद नवाज के विकेट के बाद निराश नजर आ रहा है, और उसके हावभाव ने उन्हें वायरल क्रिकेट फैन मुहम्मद सरीम अख्तर की याद दिला दी, और यहां तक कि उन्होंने दोनों की तुलना भी कर दी।

आईसीसी तो अब एक पाकिस्तानी फैन को वायरल करने में लग गया है

वैसे तो सभी को सोशल मीडिया पर हर दूसरे मीम पर छाने वाला निराश पाकिस्तानी फैन याद है, लेकिन फिर भी बता दें, इस वायरल फैन का नाम मुहम्मद सरीम अख्तर है, जिसकी पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हुई कि इसने अब तक के सबसे यादगार मिम्स में से एक को जन्म दें दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और तस्वीरों में मुहम्मद सरीम अख्तर अपनी कमर पर दोनों हाथ रख और चेहरे पर निराशा लिए हुए नजर आते हैं, जो अब हर मिम्स का हिस्सा है। इस बीच, आईसीसी और टी-20 वर्ल्ड कप के हाथ ऐसा ही एक फैन MCG में खेले जा रहे फाइनल के दौरान लग गया, और वे उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने से खुद को नहीं रोक पाए।

आईसीसी द्वारा साझा किए गए रील में वह फैन पाकिस्तान की जर्सी में नजर आ रहा है, और मोहम्मद नवाज के विकेट के बाद उसके चेहरे के भाव और खड़े रहने का तरीका हूबहू वायरल सरीम से मिलते जुलते नजर आ रहे हैं। आईसीसी ने इस क्लिप को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा ‘ये चेहरे काफी परिचित लग रहे हैं’।

यहां देखिए वीडियो –

Advertisement