टी-20 वर्ल्ड कप 2022: आईसीसी की शीर्ष 5 मैचों की सूची में भारत बनाम पाकिस्तान मैच है सबसे ऊपर

आईसीसी की सूची में शेष तीन मैच पहले दौर से है!

Advertisement

Team India (Image Source: BCCI Twitter)

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में फैंस को अब तक कुछ रोमांचकारी मैचों का आनंद लेने को मिला, चाहे फिर वे पहले दौर के मैच हों या सुपर 12 चरण के, कुछ मैचों का हैंगओवर अब तक फैंस और क्रिकेटरों के ऊपर से उतरा नहीं है। ऐसा ही एक मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को एमसीजी में खेला गया था, जिसके चर्चे अब तक हो रहे है।

Advertisement
Advertisement

हालांकि, इस टूर्नामेंट में कई उतार-चढ़ाव भी देखने को मिले हैं, जहां नामीबिया और स्कॉटलैंड, जो टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में सुपर 12 का हिस्सा थे, इस साल दूसरे दौर में जगह बनाने में नाकाम रहे, जबकि आयरलैंड और जिम्बाब्वे ने सभी को चौंकाते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली।

आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के अब तक के शीर्ष पांच मैचों की सूची जारी की

इस बीच, सुपर 12 चरण के मैचों को शुरू हुए एक सप्ताह बीत चुके है, और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जारी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के अब तक के शीर्ष पांच मैचों की सूची जारी की है, जहां भारत बनाम पाकिस्तान मैच को पहले स्थान पर रखा गया है। यह अब तक के सबसे चुनिंदा मैचों में से एक था, जहां टीम इंडिया ने दमदार वापसी करते हुए पाकिस्तान पर अंतिम ओवर में चार विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की थी।

आईसीसी की इस सूची में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे मैच है, जहां बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम को खेल की अंतिम गेंद पर एक रन की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। यह टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान पर जिम्बाब्वे की पहली जीत दर्ज की। आईसीसी की सूची में शेष तीन मैच पहले दौर से है, जहां तीसरे स्थान पर स्कॉटलैंड बनाम आयरलैंड मैच है, जो बेलेरिव ओवल में खेला गया था। इस ग्रुप मैच में आयरलैंड ने कर्टिस कैंपर की नाबाद 72 रनों की पारी की बदौलत T20I इतिहास में अपने सर्वोच्च लक्ष्य (177) का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए स्कॉटलैंड पर छह विकेट की शानदार जीत दर्ज की थी।

इस सूची में चौथे स्थान पर संयुक्त अरब अमीरात बनाम नीदरलैंड मैच है, जहां यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 111 बनाए थे, लेकिन अंत में नीदरलैंड ने एक गेंद शेष रहते लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था। आईसीसी ने यूएई बनाम नामीबिया खेल को सूची में पांचवां स्थान दिया, जो ग्रुप चरण का अंतिम मैच था। इस मैच में जीत किसी एक टीम को सुपर 12 चरण में लेकर जाती और नीदरलैंड ने यह मैच नामीबिया के खिलाफ 44 रनों से जीतकर अगले चरण के लिए क्वालीफाई किया था।

Advertisement