21 जनवरी 2022 को आईसीसी ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले अगले टी-20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान करेगी

आने वाला टी-20 वर्ल्ड कप का 8वां संस्करण होगा।

Advertisement

T20 World Cup trophy. (Photo: Twitter)

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 को खत्म हुए अभी अधिक समय नहीं बीता है, लेकिन अगले साल एकबार फिर से होने वाली टी-20 वर्ल्ड कर 2022 को लेकर तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं। जिसको लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वह 21 जनवरी 2022 को अगले टी-20 वर्ल्ड के शेड्यूल का ऐलान कर देगी।

Advertisement
Advertisement

दरअसल कोरोना महामारी के चलते टी-20 ऑस्ट्रेलिया में पहले होने वाले साल 2020 के टी-20 वर्ल्ड कप को टाल दिया गया और इसे 2022 में कराने का फैसला किया गया था। जिसके चलते लगातार 2 साल में 2 टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होते देखने को मिल रहा है। हाल में ही भारत में आयोजित होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप 2021 को महामारी के चलते यूएई और ओमान में आयोजित कराया गया।

जिसके फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड को मात देते हुए पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले अगले संस्करण को लेकर बात की जाए तो उसमें कुल 45 मैच खेले जायेंगे, जिसमें एडिलेड, ब्रिस्बेन, जीलोंग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में 16 अक्टूबर से लेकर 13 नवंबर तक मुकाबले खेले जायेंगे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अपनी तरफ से बयान जारी करते हुए 6 दिसंबर को बताया कि, अगला ICC टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब सिर्फ 11 महीने से भी कम का समय बचा है। जिसको लेकर हमें अभी से तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए। जिसके बाद हम 21 जनवरी 2022 को इस मेगा इवेंट के कार्यक्रम का ऐलान कर देंगे ताकि फैंस उसी अनुसार अपने पसंदीदा मैच देखने की योजना को बना सके। जिसमें टिकटों की बिक्री 7 फरवरी 2022 से शुरू हो जाएगी।

मेलबर्न के मैदान में खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर 2022 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा। वहीं टूर्नामेंट के 2 फाइनल मुकाबले 9 और 10 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) और एडिलेड ओवल में आयोजित किए जायेंग।

वहीं इस मेगा इवेंट को लेकर मेजबान और मौजूदा आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कर विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया के अलावा न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका सीधे इस मेगा इवेंट के सुपर-12 स्टेज के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। जबकि नामीबिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज को राउंड-1 में हिस्सा लेना पड़ेगा।

Advertisement