जिस मैदान पर बारिश की वजह से रद्द हो चुके हैं 3 मुकाबले, वहीं खेला जाएगा आज भारत-जिम्बाब्वे का मैच
इस वर्ल्ड कप में सुपर-12 राउंड का यह आखिरी मुकाबला होगा।
अद्यतन - नवम्बर 6, 2022 7:09 पूर्वाह्न

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 राउंड का आखिरी मुकाबला आज भारत और जिम्बाब्वे के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इसी मैदान पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज किया था और रोमांचक जीत हासिल की। टीम इंडिया अगर इस मुकाबले में जिम्बाब्वे को हरा देती है तो सेमीफाइनल में उनकी जगह पक्की हो जाएगी।
जहां तक जिम्बाब्वे की बात है, तो उनके लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बेहद कम है। इस ग्रुप से भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। टूर्नामेंट में अब तक जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ एक मैच जीता है। वे वर्तमान में अपने नाम पर तीन अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर हैं।
भारत ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश का सामना किया, जो बारिश से बाधित रहा था। बारिश की वजह से खेल रुकने से पहले बांग्लादेश इस मैच में काफी आगे थी। लेकिन जैसे ही खेल फिर से शुरू हुआ, भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लिया और बांग्लादेश की रन गति पर लगाम लगा दिया। हालांकि मैच काफी रोमांचक रहा लेकिन अंत में भारत ने इसे पांच रन से अपने नाम किया था।
भारत-जिम्बाब्वे मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा मेलबर्न का मौसम?
बात करें भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाले मुकाबले की तो यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दिन में 1:30 बजे शुरू होगा। मेलबर्न में भारतीय टीम दूसरी बार इस टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेगी। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ उसका पहला मुकाबला यही हुआ था, जहां भारत ने आखिरी ओवर में जीत दर्ज की थी।
लेकिन अभी भी फैंस के मन में ये सवाल है कि, इस मैच के दौरान मेलबर्न का मौसम कैसा रहेगा? आपको बता दें कि, मेलबर्न में अब तक पांच में से तीन मैच बारिश की वजह से रद्द हो चुके हैं। जबकि एक मैच का नतीजा डकवर्थ लुइस नियम (DLS) के तहत निकला था।
वेदर डॉट कॉम के मुताबिक, बारिश के कारण मैच के बाधित होने की संभावना न के बराबर है। हालांकि, मैच के दौरान बादल छाए रह सकते हैं। मैच के दौरान न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और उच्चतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।