ICC पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2022: आयरलैंड टीम की हुई घोषणा, 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी करेंगे एंड्रयू बालबर्नी

आयरलैंड टीम 29 सितंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी।

Advertisement

Ireland Team. (Photo Source: Twitter)

आगामी ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए आयरलैंड की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा हो गई है। टीम का कप्तान एंड्रयू बालबर्नी को नियुक्त किया गया है जबकि उपकप्तानी का जिम्मा पॉल स्टर्लिंग को दिया गया है।

Advertisement
Advertisement

आयरलैंड ने अपने घर में अफगानिस्तान के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज इसी साल अगस्त में खेली थी जिसमें उन्होंने 3-2 से श्रृंखला अपने नाम की थी। इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों को मेजबान ने 7 और 5 विकेट से जीता था।

तीसरे और चौथे टी-20 मुकाबले में अफगानिस्तान में जबरदस्त वापसी की और 22 और 27 (DLS नियमानुसार) रन से मुकाबला अपने नाम किया। पांचवां और आखिरी मुकाबला दोनों ही टीमों को जीतना बेहद जरूरी था। इस मुकाबले में आयरलैंड ने ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आयरलैंड टीम तैयार

बता दें, अफगानिस्तान के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज से पहले आयरलैंड ने इंडिया के खिलाफ इसी साल जून महीने में दो मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेली थी। पहला मुकाबला भारतीय टीम ने काफी आसानी से जीत लिया लेकिन दूसरे मुकाबले में आयरलैंड ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने जबरदस्त वापसी की लेकिन मात्र 4 रन से मैच हार गई।

भारतीय सीरीज के बाद आयरलैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घर में तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेली लेकिन उसमें वो 0-3 से हार गई। आयरलैंड टीम 29 सितंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी। वो पहले सिडनी में 3 मुकाबलों की वॉर्म अप सीरीज खेलेगी जिसको पीटरशम क्रिकेट क्लब होस्ट कर रही है। इसके बाद वो ICC पुरुष वर्ल्ड कप 2022 के लिए दो वॉर्म अप मुकाबले मेलबर्न में खेलेगी और फिर टूर्नामेंट के पहले राउंड के लिए होबर्ट जाएगी।

टीम इस बड़े टूर्नामेंट में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने को देख रही होगी। भले ही हालिया प्रदर्शन टीम का अच्छा ना रहा हो लेकिन उनके पास बड़ी टीमों को चुनौती देने की क्षमता है।

ICC पुरुष वर्ल्ड कप 2022 के लिए ये रही आयरलैंड टीम:

एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग (उपकप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलनी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, सिमी सिंह, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग।

Advertisement