टी-20 वर्ल्ड कप 2022: बारिश ने लुटाई इंग्लैंड की डुबिया, आयरलैंड के हाथों 5 रन से मिली मात - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022: बारिश ने लुटाई इंग्लैंड की डुबिया, आयरलैंड के हाथों 5 रन से मिली मात

डकवर्थ लुईस के नियम के तहत इंग्लैंड को 14.3 ओवर में 110 रन बना लेना चाहिए था लेकिन वो महज 5 विकेट खोकर 105 रन ही बना पाई और इसी वजह से इस मुकाबले को हार गई।

ireland cricket team (pic source-twitter)
ireland cricket team (pic source-twitter)

आज यानी 26 अक्टूबर को ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 20वें मुकाबले में आयरलैंड ने इंग्लैंड को 5 रन से मात दी। बता दें, बारिश की वजह से यह मैच आयरलैंड ने अपने नाम किया।

मेलबर्न में खेले गए इस मुकाबले में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 157 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 43 गेंदों में 62 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के जड़े। कप्तान के अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज लॉर्कन टकर ने 27 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए।

इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने 4 ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट झटके। उनके अलावा लियाम लिविंगस्टोन में 3 ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। सैम करन ने दो और बेन स्टोक्स ने एक विकेट हासिल किया।

बारिश ने बिगाड़ा इंग्लैंड का खेल

158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान जोस बटलर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और मात्र 7 रन बनाकर आउट हो गए। डेविड मलान ने 37 गेंदों में दो चौकों की मदद से 35 रन बनाए।

बता दें, मुकाबले से पहले ही बारिश होने के आसार थे। इस शानदार मुकाबले का इतना बुरा अंत होगा यह किसी ने सोचा नहीं था। मोईन अली ने 12 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से आक्रमक 24* रन की पारी खेली लेकिन टीम 5 रन से पीछे रह गई। बता दें, डकवर्थ लुईस के नियम के तहत इंग्लैंड को 14.3 ओवर में 110 रन बना लेना चाहिए था लेकिन वो महज 5 विकेट खोकर 105 रन ही बना पाई और इसी वजह से इस मुकाबले को हार गई।

आयरलैंड की ओर से जोशुआ लिटिल ने 3 ओवर में 16 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा जॉर्ज डॉकरेल, फियोन हैंड और बैरी मैकार्थी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। कप्तान एंड्रयू बालबर्नी को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

close whatsapp