पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले के बाद इरफान पठान और इमरान नासिर के बीच ट्विटर पर छिड़ी जबरदस्त जंग

पाकिस्तान टीम 13 सालों के बाद पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है।

Advertisement

Imran Nazir and Irfan Pathan (Pic Source-Twitter)

भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान को लेकर एक ट्वीट किया था जिसका उन्होंने स्पष्टीकरण दिया। बता दें, यह सब हुआ न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 9 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले गए सेमीफाइनल मैच के दौरान।

Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को मात देकर फाइनल में अपनी जगह बनाई, इसी के साथ कुछ पाकिस्तानी प्रशंसकों ने भारतीय टीम को लेकर सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट लिखें।

इसी को लेकर इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर आलोचकों को जवाब देते हुए लिखा कि, ‘ पड़ोसियों जीत आती जाती रहती है, लेकिन ग्रेस (Grace) आप के बस की बात नहीं है।’ इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा था कि, ‘ और यह खिलाड़ियों के लिए नहीं है, कभी हो ही नहीं सकती।’

इरफान पठान के इस ट्वीट पर पाकिस्तान के पूर्व ओपनर इमरान नजीर ने जवाब देते हुए लिखा कि, ‘बुरा लगता है ऐसे ट्वीट को देखकर।’ इमरान नजीर के इस ट्वीट पर इरफान पठान ने जवाब देते हुए लिखा कि, ‘जीत के बाद आपने कुछ पाकिस्तानी प्रशंसकों के व्यवहार को देखा नहीं होगा वरना को और भी बुरा लगता।’

कुछ प्रशंसकों की वजह से पूरे देश को बदनाम ना करें: इमरान नजीर

ऐसा लग रहा था कि इरफान के जवाब का इंतजार इमरान नजीर बेसब्री से कर रहे थे। उन्होंने तुरंत इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि, ‘ मुझे नहीं पता कि वहां क्या हुआ था, मैं किसी भी बात का पक्ष नहीं रख रहा हूं लेकिन कुछ प्रशंसकों की वजह से पूरे देश को बदनाम ना करें। इरफान मेरी दुआ आपके साथ बनी रहे।’

बता दें, पाकिस्तान टीम 13 सालों के बाद पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। तमाम पाकिस्तानी प्रशंसक यही दुआ कर रहे होंगे कि उनकी टीम इस बार का वर्ल्ड कप अपने नाम करें।

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 152 रन बनाए थे जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 153 रन के लक्ष्य को 19.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। बाबर आजम ने 42 गेंदों में 53 रन की पारी खेली जबकि रिजवान ने 43 गेंदों में 57 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड अपने नाम किया।

Advertisement