मिताली राज ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में की नई पारी की शुरुआत
मिताली ने इस साल जून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था।
अद्यतन - अक्टूबर 30, 2022 3:44 अपराह्न

भारत के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के 20 से अधिक वर्षों के बाद मिताली राज एक बार फिर क्रिकेट के क्षेत्र में एक नई भूमिका में डेब्यू किया है। आपको बता दें, 39-वर्षीय महिला दिग्गज ने जून 2022 में वनडे क्रिकेट में 7,805 रनों के साथ सर्वकालिक सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज के रूप में क्रिकेट से संन्यास लिया था।
अब मिताली राज एक नई यात्रा पर निकल पड़ी हैं, क्योंकि भारतीय महिला क्रिकेट की दिग्गज ने 30 अक्टूबर को पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 मुकाबले में बतौर कमेंटेटर डेब्यू किया है। आईसीसी इवेंट के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर 29 अक्टूबर को पूर्व भारतीय महिला कप्तान के कमेंट्री के क्षेत्र में कदम रखने की घोषणा की।
मिताली राज ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में किया कमेंट्री में डेब्यू
मिताली स्टार-स्टडेड कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगी, जिसमें सुनील गावस्कर, इयान स्मिथ, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, हर्षा भोगले, ईसा गुहा और कई अन्य दिग्गज शामिल हैं। इस बीच, स्टार स्पोर्ट्स ने ट्विटर पर लिखा: “हमारे पैनल में #INDvSA मैच के लिए एक सुपरस्टार शामिल हो गई है। स्वागत है मिताली राज!” हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड मैच में ही बतौर कमेंटेटर डेब्यू कर लिया है।
We have a superstar addition to our panel for the #INDvSA clash. Welcome @M_Raj03!#BelieveInBlue | ICC Men's #T20WorldCup | Oct 30, 12 PM | Star Sports Network & Disney+Hotstar pic.twitter.com/ConF725p6I
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 29, 2022
वहीं दूसरी ओर, मिताली राज ने भी इस खबर की पुष्टि करते हुए ट्विटर पर स्टार स्पोर्ट्स की पोस्ट को साझा करते हुए कहा कि वे कमेंट्री में डेब्यू करने जा रही हैं और वह अपनी इस नई पारी का इंतजार नहीं कर पा रही है।
Can’t wait to get into the commentary box🎙️ tomorrow for the #INDvSA game.
Excited!
Let’s do this! 😀 https://t.co/U9fIKZOMNS— Mithali Raj (@M_Raj03) October 29, 2022
आपको बता दें, मिताली ने इस साल जून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था, भारतीय दिग्गज ने वनडे क्रिकेट में 7805 रन, टेस्ट क्रिकेट में 699 रन और T20I क्रिकेट में 2364 रनों के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत किया। हालांकि, वह अगले साल होने वाले महिला आईपीएल में एक्शन में नजर आ सकती हैं।