टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, टी-20 वर्ल्ड कप से पहले मोहम्मद शमी ने पास किया फिटनेस टेस्ट
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बेंगलुरु स्थित एनसीए में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है।
अद्यतन - अक्टूबर 12, 2022 9:27 पूर्वाह्न

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरू होने में महज 4 दिनों का वक्त बाकी रह गया है। इसके शुरू होने से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। अब शमी सभी रिजर्व खिलाड़ियों के साथ जल्द ही ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।
आपको बता दें कि, टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे और उस वजह से वो इस मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उम्मीद थी कि, पिछले सप्ताह तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान होना था लेकिन चीजें सही हिसाब से नहीं हुई जिस वजह से अभी तक उनके रिप्लेसमेन्ट की घोषणा की नहीं हुई।
रेवस्पोर्ट्ज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार, शमी ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपना फिटनेस टेस्ट सफलतापूर्वक पास कर लिया है और अब वह श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और मोहम्मद सिराज के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। ये सभी खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारत की एकदिवसीय टीम का हिस्सा थे।
काफी समय से शमी ने नहीं खेला है भारत के लिए टी-20 मैच
शमी को पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के लिए चुना गया था, जिससे कि उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप से पहले कुछ मैच टाइम मिल सके। हालांकि, कोविड पॉजिटिव होने के कारण वो उस सीरीज से बाहर हो गए। इसके बाद 32 वर्षीय शमी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई व्हाइट बॉल सीरीज के लिए भी आराम दिया गया था।
गौरतलब है कि इस साल के आईपीएल चैंपियन गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 16 मैचों में 24.40 के औसत और आठ की इकॉनमी से 20 विकेट अपने नाम किए। 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद शमी ने भारत के लिए एक भी टी-20 मैच नहीं खेला है।